अपराध निरोधक समिति ने जिला जेल से मुक्त कराया 1 कैदी 

उत्तर प्रदेश देवरिया

शेर मोहम्मद 

सफल समाचार देवरिया 

अपराध निरोधक समिति ने जिला जेल से मुक्त कराया 1 कैदी 

 

 जिला कारागार देवरिया में सजा काट रहे एक सिद्ध दोष बंदी को उoप्रo अपराध निरोधक समिति लखनऊ ने उसका अर्थ दंड जमा कर उन्हें कारावास से मुक्ति दिलाई। 

        उ. प्र. अपराध निरोधक समिति,लखनऊ के चेयरमैन  डॉ. उमेश शर्मा के निर्देशन पर  प्रांतीय विशेष सचिव मयंक कुमार सिंह  के नेतृत्व में देवरिया जिला कारागार में जुर्माना न भर पाने के अभाव में अतिरिक्त सजा काट रहे 1 कैदी को 10000 रुपए की जुर्माना राशि जमा कर कैदी को आगे भविष्य में अपराध न करने की शपथ दिलाकर रिहा कराया गया। 

     उल्लेखनीय है कि यह कार्यवाही उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा जनहित याचिका में पारित आदेश के क्रम में मुख्यालय कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार सम्पादित की गयी।

      जिला कारागार प्रशासन के सहयोग से 1 कैदी को रिहा कराया गया जिसका नाम मनोज कुमार पुत्र छेदीलाल ग्राम पूर्वी इचौना सलेमपुर देवरिया है उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के इस कार्य से जिला कारावास से मुक्त बंदी का चेहरा खिल उठा । आजाद कैदी ने कारावास से मुक्ति दिलाने हेतु समिति के पदाधिकारियों के प्रति आभार जताते हुए आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने का आश्वासन दिया।

         बताते चलें कि महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश के संरक्षकत्व में कार्यरत संस्था उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति जेल मैनुअल के अन्तर्गत कार्य करते हुए, मानवीय मूल्यों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने में कार्य करती है। जिला जेल से छुड़ाए गया कैदी कारावास में अर्थ दंड की सजा भुगत रहा था। कैदी मनोज की कारावास की सजा समाप्त हो चुकी थी परन्तु अर्थ दण्ड अदा न करने के कारण वे अतिरिक्त कारावास की सजा भुगत रहा था । समिति ने उस पर लगे जुर्माने की धनराशि को जमा कर उन्हें कारावास से मुक्ति दिलाई। प्रांतीय विशेष सचिव ने बताया कि अपराध निरोधक समिति लखनऊ वर्ष 1938 से ही पुलिस व प्रशासन का सहयोग अपराध नियंत्रण में करती आ रही है एवं पिछले कोरोना संक्रमण में समिति ने प्रदेश की लगभग सभी जेलों में अपना अतुलनीय योगदान दिया है,जिसके परिणामस्वरूप कारागार प्रशासन ने समिति के सदस्यों को सम्मानित भी किया है। समिति कारागार प्रशासन में सहयोग ही नहीं बल्कि मानवीय आधार पर भी कार्य करती है।समिति के माध्यम से ऐसे बंदीयों को भी मुक्त कराया जाता है जो आर्थिक विपन्नता के चलते माननीय न्यायालय द्वारा सुनाया गया अर्थदंड जमा नही कर पाते जिसके एवज में बंद बंदियों को अतिरिक्त सजा काटनी पड़ती थी,समिति ने पिछले वर्षों में बहुत ऐसे कई बंदियों को अपनी तरफ से अर्थ दंड जमा कर ,अपराध न करने की शपथ दिला मुक्त कराया है,

             इस अवसर पर जेल अधीक्षक प्रेम सागर शुक्ला कारापाल राजकुमार, उप-कारापाल मोतीलाल वर्मा,उप-कारापाल शिवनाथ पांडे ,उप-कारापाल आदित्य कुमार उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के प्रांतीय विशेष सचिव सचिव मयंक कुमार सिंह के साथ मण्डल सचिव राज सिंह, सहायक सचिव अमित यादव जोन संगठन सचिव डॉ.ओ.पी. मौर्या आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *