प्रवीण शाही
सफल समाचार कुशीनगर
अंतर्जनपदीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, एक अदद बोलेरो वाहन मय 35 पेटी देशी शराब (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 10 लाख 80 हजार रुपये/-) के साथ दो शराब तस्करों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री अभिनव त्यागी के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज श्री जितेन्द्र सिंह कालरा के नेतृत्व में अवैध शराब/बिक्री/ निष्कर्षण की रोक-थाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 26.08.2024 को भुलिया बाजार नहर के पास से थाना तरया सुजान पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान एक अदद बोलेरो वाहन से तस्करी हेतु ले जायी जा रही कुल 35 पेटी देशी शराब की बरामदगी करते हुए 02 शराब तस्करों 1-रामप्रवेश यादव पुत्र स्व0 सुखारी यादव सा0 सुमही बुजुर्ग उर्फ मेंहदिया थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर व 2-अवधराज जायसवाल पुत्र स्व0 सीताराम जायसवाल सा0 सेवरही थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 299/2024 धारा 60/72 आबकारी अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपराध का तरीका
अभियुक्तों द्वारा पुछताछ के दौरान बताया गया कि वे लोग तरयासुजान अंतर्गत भुलिया बाजार स्थित शराब की दुकान से अधिक मात्रा में शराब खरीदते है व ऊंचे दामों में बेचने के लिये बोलेरो वाहन में शराब छिपाकर बिहार लेकर जाते है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0-299/2024 धारा 60/72 आबकारी अधि0 थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.रामप्रवेश यादव पुत्र स्व0 सुखारी यादव सा0 सुमही बुजुर्ग उर्फ मेंहदिया थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
2.अवधराज जायसवाल पुत्र स्व0 सीताराम जायसवाल सा0 सेवरही थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
बरामदगी-(कुल कीमत लगभग 10 लाख 80 हजार)
1-एक अदद बोलेरो ( वाहन सं0 UP 53 Y 4048) (कीमत लगभग 10 लाख रुपये/-)
2-35 पेटी देशी शराब कुल मात्रा 315 लीटर (कीमत लगभग 80 हजार रुपये/-)
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक श्री आशुतोष कुमार सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
2.व0उ0नि0 श्यामलाल निषाद थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
3.उ0नि0 प्रभात यादव थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
4.का0 श्रीकृष्ण मौर्य थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
5.का0 अवनीश सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
6.का0 अतीश कुमार थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
नोट- इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा पूरी पुलिस टीम को 15,000/- रु0 पुरस्कार दिया गया है।