प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित बृजभूषण मिश्रा जी की धूमधाम से मनाई गई 125वीं जयंती

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित बृजभूषण मिश्रा जी की धूमधाम से मनाई गई 125वीं जयंती

सोनभद्र।प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित बृजभूषण मिश्रा ग्राम वासी जी की 125वीं जयंती ग्रामवासी सेवा आश्रम में धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लक्ष्मीकांत त्रिपाठी एडिशनल कमिश्नर वाणिज्य विभाग सोनभद्र वह अध्यक्षता कर रहे बेंगलुरु से आए संजीव गिरी ने वह आश्रम की संस्थापक ग्राम वासी जी की पुत्री सुवास मिश्रा ने संयुक्त रूप से ग्रामवासी दादा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर वंदे मातरम गान के साथ कार्यक्रम शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे जनपद के वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर मेघ विजय गढ़ी एवं  संतोष मिश्रा को प्रशस्ति पत्र एवं ग्रामवासी आश्रम की पुस्तिका भेंट कर सम्मानित किया गया । ग्राम मौसी दादा की जयंती के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं पर्यावरण विद नरेंद्र नीरव ने संबोधित करते हुए कहा कि जनपद सोनभद्र की बुनियाद सृजन एवं विकास में ग्रामवासी दादा का अमूल्य योगदान है साथ ही ग्रामवासी सेवा आश्रम एक मंदिर के रूप में जनपद के लोगों को राष्ट्रवाद की प्रेरणा दे रहा है । ग्राम मौसी दादा के बारे में बोलते हुए श्री दीपक केसरवानी ने कहा कि आज के युवा पीढ़ी को ग्रामवासी जी का जीवन पढ़ना चाहिए जिससे उन्हें देश समाज की सेवा करने का ज्ञान मिलता रहेगा कार्यक्रम को श्री सुरेंद्र बरनवाल जी सुरेश तिवारी जी राजेश द्विवेदी जी इत्यादि ने भी संबोधित करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला एवं ग्रामवासी सेवा आश्रम की सेवाओं को याद किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भोपाल से चलकर आई मृणाल अवस्थी जी , वाराणसी से चलकर आए भूपेंद्र सिंह, ओमप्रकाश बंटी सिंह ,राजेश अग्रहरी मनमोहन संतोष गुप्ता सहित सैकड़ो लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *