शेर मोहम्मद
सफल समाचार देवरिया
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित
देवरिया, जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु एवं कानून सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए।
बैठक में उद्यमियों ने राजकीय औद्योगिक आस्थान, देवरिया तथा इंडस्ट्रियल एस्टेट, उसरा बाजार में जाम नालियों का प्रकरण उठाया। उद्यमियों ने बताया कि जाम नालियों की वजह से बारिश होने की दशा में नाली का पानी सतह पर आ जाता है। जिस पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को नाली की सफाई कराने का निर्देश दिया। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर आबकारी विभाग, यूपीपीसीएल तथा वाणिज्यकर विभाग के प्रकरणों के निर्धारित समयावधि से अधिक समय तक लंबित रहने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया। साथ ही सभी अधिकारियों को चेताया कि यदि निर्धारित समयावधि में प्रकरण का निस्तारण नहीं किया गया तो कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी पोर्टल की मॉनिटरिंग स्वयं करें। बैठक में सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्रनाथ चौधरी, पूर्व विधायक रविंद्र प्रताप मल्ल, उद्यमी शक्ति गुप्ता, जेपी जायसवाल, संजीव अरोड़ा, उपायुक्त उद्योग खुशबू सिंह, ईओ नगरपालिका संजय तिवारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित
जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में आज सायं व्यापार बन्धु की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी दशहरा पर्व को देखते हुए मुख्य बाजारों में बिजली के लटकते तारों को ठीक कर लिया जाए, जिससे पंडाल स्थापना के दौरान किसी भी तरह की असुविधा उत्पन्न न हो। अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि रिवेंप योजना के अंतर्गत कुल 1,185 पोल लगाए जाने हैं, जिसमें 1020 पोल लग चुके हैं तथा 165 पोल लगा शेष है। जर्जर तारों को बदलने का कार्य योजना बनाकर प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। व्यापारियों ने नौतन हथियागढ़ में एक व्यापारिक बैंक अथवा एटीएम खोलने की मांग की जिस पर एलडीएम ने व्यापारियों का अवगत कराया कि सितंबर माह तक नौतन हथियागढ़ बाजार में एक एटीएम खुलने की संभावना है। व्यापारियों ने कोऑपरेटिव चौराहे पर 18 दुकानों के विस्थापन से प्रभावित व्यापारियों के पुनर्वास का प्रकरण उठाया जिस पर डीएम ने ईओ नगरपालिका को सभी पक्षकारों से संवाद कर अग्रिम कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
बैठक में सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्रनाथ चौधरी, व्यापारी नेता एवं पूर्व विधायक रविंद्र प्रताप मल्ल, शक्ति गुप्ता, उपायुक्त पंकज लाल सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।