पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्कर घायल/गिरफ्तार मय पिकप वाहन, 06 राशि गोवंशीय पशु, अवैध शस्त्र, 10,130/- रुपये नगद बरामद-

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

प्रवीण शाही 

सफल समाचार कुशीनगर

पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्कर घायल/गिरफ्तार मय पिकप वाहन, 06 राशि गोवंशीय पशु, अवैध शस्त्र, 10,130/- रुपये नगद बरामद-

 

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज श्री जितेन्द्र सिंह कालरा के नेतृत्व में गोवंशी पशुओं की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 10/11.09.2024 को थाना तमकुहीराज, थाना तरयासुजान व साईबर थाने की संयुक्त टीम द्वारा गाजीपुर बैरियर के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक पिकप वाहन आते दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन में सवार व्यक्ति कुछ दुर पहले रुककर लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी जिसमें वे घायल हो गये जिनकी पहचान 1-लालमोहम्मद अंसारी उर्फ लालू अंसारी पुत्र अब्दुल करीम अंसारी निवासी सरया खुर्द थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर तथा 2-असगर अली पुत्र वकील मिया निवासी सरया खुर्द थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर के रुप में हुई है। उनके कब्जे से एक अदद पिकप वाहन मय 06 राशि गोवंशी पशु, 02 अदद नाजायज तंमचा व 06 अदद जिन्दा कारतूस व 04 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तों को दवा ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल भेजा गया है। बरामदगी/गिरफ्तारी के अधार थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 289/2024 धारा 109/61(2) बीएनएस व 3/5ए/5बी/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रुरता नि0 अधि0 व 3/4/25/27 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

पूछताछ का विवरण

अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है जो एनएच 28 के रास्ते गोवंशीय पशुओं को वाहनों में क्रुरता पूर्वक लादकर बिहार आदि राज्यों में ले जाकर गो-तस्करी का कार्य करते है।

 

घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण

1-लाल मोहम्मद अंसारी ऊर्फ लालू अंसारी पुत्र अब्दुल करीम अंसारी निवासी सरयाखुर्द थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर (घायल)

2-असगर अली पुत्र वकील मियां निवासी सरयाखुर्द थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर (घायल)

 

अभियुक्त लाल मोहम्मद अंसारी ऊर्फ लालू अंसारी का अपराधिक इतिहास

1-मु0अ0सं0 24/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रुरता अधिनियम थाना महुआडीह जनपद देवरिया

 

विवरण बरामदगी

1-अपराध में प्रयुक्त एक अदद टाटा मैजिक लोडर (बिना नं प्लेट की)

2-06 राशि गोवंशीय पशु

3-02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 06 अदद जिंदा कारतुस व 04 अदद खोखा कारतुस  

4-एक अदद अपराध मे प्रयुक्त कीपैड मोबइल 

5-एक अदद धारधार लोहे का बाँका, एक अदद ठोस लकड़ी का गोलाकार ठिहा, 02 अदद रस्सी 

6-अपराध से अर्जित अवैध धन नगद 10,130/- रूपए

 

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

1-प्र0नि0 तमकुहीराज श्री अमित कुमार शर्मा मय टीम जनपद कुशीनगर

2-प्र0नि0 साइबर थाना श्री मनोज कुमार पन्त मय टीम जनपद कुशीनगर

3-प्र0नि0 तरयासुजान श्री राजप्रकाश सिंह मय टीम जनपद कुशीनगर

4-थानाध्यक्ष सेवरही श्रीप्रकाश राय मय टीम जनपद कुशीनगर

5-व0उ0नि0 राकेश कुमार यादव थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर

6-उ0नि0 राजकपूर थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर

7-उ0नि0 अरसलान अहमद थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर

8-उ0नि0 नवनीत राय थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर

9-उ0नि0 संदीप सिह थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर

10-हे0का0 कमलेश कुमार थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर

11-हे0का0 लालमोहन चौहान थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर

12-का0 सचिन विश्वकर्मा थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर

13-का0 रजनीकान्त थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर

14-का0 रविकान्त थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *