सफल समाचार -कुशीनगर
प्रवीण कुमार शाही
माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में जनपद कुशीनगर जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद सभी झोला छाप डॉक्टर, पैथालॉजी, अल्ट्रासाउंड की जांच किया गया तथा मौके पर विना कागजात या अवैध पायें गये अल्ट्रासाउंड केन्द्र को जिलाधिकारी कुशीनगर द्वारा गठित जांच टीम द्वारा सील किया गया । फिर भी –
सूत्र बताते हैं कि जनपद कुशीनगर के कुबेरनाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पास यह अल्ट्रासाउंड केन्द्र है जो की जांच दौरान सील किया गया फिर भी यहां मरीजों का चेकअप पिछे के दरवाजा से हो रहा।
जानकारी मुताबिक आज तक करीब चार बार यह अल्ट्रासाउंड केन्द्र सील हो चुका लेकिन स्वास्थ्य विभाग के मिलीभगत से कभी कभी मशीन पुलिस थाने में जब्त नहीं किया गया आखिर क्यों?
आखिरकार किसके सह पर यह अवैध अल्ट्रासाउंड केन्द्र चल रहा है सील होने बाद भी यह यक्ष प्रश्न उठना लाजिमी है?
क्या जिम्मेदार या जिला प्रशासन संज्ञान लेगा कि नियम कानून कायदे को ताक पर रखकर सील किया गया अल्ट्रासाउंड केन्द्र संचालित किया जा रहा है सुत्रो के मुताबिक तथा यहां के स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस अल्ट्रासाउंड केन्द्र पर ऊंची रकम लेकर प्रतिबंधित जांच भी किया जाता रिपोर्ट तो नहीं दिया जाता है लेकिन मौखिक बता दिया जाता है।
इस अल्ट्रासाउंड केन्द्र के संचालन में योगदान यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कर्मचारियों की भी संलिप्तता की बात स्थानीय लोग कहते हैं।