अजीत राय
सफल समाचार बलिया
क्षेत्र के दुर्गा पंडालों का भ्रमण किया सिकंदरपुर पुलिस ने
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निदेर्शानुसार पुलिस अधीक्षक (बलिया) विक्रांत वीर के आदेशानुसार इस त्योहार को देखते हुए पुलिस विभाग और खुफिया विभाग और सक्रिय हो गया है। सिकंदरपुर नगर में एसएचओ विकास पाण्डेय द्वारा अपने सहयोगियों के साथ पैदल भ्रमण करके नगर में लगे दुर्गा पंडालों का निरीक्षण किया गया एवं लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। उन्होंने बताया कि नगर में दुर्गा पूजा, विजयदशमी का त्योहार अपने परंपरागत तरीके से ही मनाया जाएगा कोई नया परंपरा नहीं होगा जो भी पंडाल लगेंगे वह पंडाल मानक के अनुसार होना चाहिए। जिसमें आग बुझाने के लिए बालू व अन्य उपकरण होते हैं वह मौजूद होना चाहिए डीजे बहुत धीमी गति से बजे, ऐसा ना हो की आने जाने वाले लोगों को दिक्कत हो क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कि जो गाइडलाइंस आए हैं सभी त्योहार शातिपूर्वक भाईचारे एकता के साथ मनाया जाए। जहां तक कानून की बात है कानून के दायरे में रहकर सभी त्योहार संपन्न होगा शांति व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्तियों को पहले से ही 107/16 में पाबंद किया गया है इस तरह के कोई व्यक्ति त्योहारों में बाधा उत्पन्न करेगा उसे किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा।