विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
ठेले पर वेज बिरयानी बेचने वाले दुकानदार की हुई पिटाई
आपको बता दे कि नगर पडरौना के कसेरा टोली मोड़ पर सोमवार की शाम साढ़े सात बजे कुछ लड़को ने वेज बिरयानी बेचने वाले दुकानदार पर नाम बदलकर दुकान चलाने का आरोप लगाते हुए उसका ठेला पलट दिया और मौके पर ही दुकानदार की पिटाई भी कर दी। इससे आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।
ऐसे में कोतवाली पडरौना को घटना की सूचना मिलते ही कुछ पुलिसकर्मी आरोपित दुकानदार को कोतवाली लाकर पूछताछ की जिसमे दुकानदार झांसी जिले का निवासी बताया जा रहा है और पडरौना के खिरिया टोला में किराये के मकान में रहता है।
ज्ञात हो कि इस घटना की शुरूआत तब हुई जब कसेरा टोली मोड़ पर भोला वेज कार्नर के नाम का बोर्ड लगाकर दुकानदार अपने ठेले पर वेज बिरयानी की दुकान चलाता है था और सोमवार की शाम पांच-सात लड़के दुकान पर आए और दुकानदार से नाम पूछा तो नाम बताने को लेकर दुकानदार आनाकानी करने लगा। इससे आक्रोशित लड़को ने ठेला पलट दिया और दुकानदार पर नाम बदलकर हिंदू समाज के लोगों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए मारने-पीटने लगे। यह देख मौके पर किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस दुकानदार को थाने लाई और पूछताछ की।
ज़ब घटना के बारे में पडरौना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह से पूछा तो उन्होंने बताया कि जानबूझकर कुछ लोगों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। दुकानदार काफी डरा-सहमा है। नाम, पता नहीं बता पा रहा। प्रारंभिक जांच में उसके झांसी के निवासी होने की बात सामने आई है, जो पिछले छह वर्षों से दुकान लगाता है। पूछताछ की जा रही है और आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।