विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु मिशन शक्ति विशेष अभियान के तहत किया गया शिविर का अयोजन
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के तत्वाधान में जिला मुख्यालय रविन्द्रनगर स्थित गीता इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति योजन के तहत एवं महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु शिविर का आयोजन अपर जिला जज/सचिव शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्याक्रम का संचालन गीता इण्टरनेशलन पब्लिक स्कूल की शिक्षिका श्वेता सिंह द्वारा किया गया।
कार्याक्रम में उपस्थित बालिकाओं को सम्बोधित करते हुये अपर जिला जज/सचिव शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि मिशन शक्ति भारत सरकार द्वारा जुलाई 2022 में प्रारम्भ की गई एक योजना है। मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं के अल्प व दीर्घ कालीक सेवाओं के द्वारा देखभाल, सुरक्षा व विकास करना है। मिशन शक्ति की दो उप योजनाएँ हैं पहला संबल और दूसरा सामथर्य। सम्बल योजन के अन्तर्गत त्वरित सेवा के माध्यम से सुरक्षा के घटक-वन स्टाॅप सेन्टर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं महिला हेल्पलाईन शामिल किये गये हैं। सामथर्य योजन के अन्तर्गत दीर्घकालिक सेवा के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के घटक एम्पावरमेंट आफ विमेन, प्रधानमंत्री मातृ योजना, शक्ति सदन, सखी निवास, आंगनवाड़ी सह पालना शामिल है।
विद्यालय की छात्रा श्रृष्टि पाण्डेय, हरिप्रिया राय तथा जया राय ने अपर जिला जज/सचिव से सवाल भी पूछे, जिसका अपर जिला जज ने जवाब देकर बालिकाओं को संतुष्ट भी किया। इसी क्रम में लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के चीफ नरेन्द्र कुमार मिश्र व महिला रिसोर्स पर्सन पूनम जायसवाल ने भी महिलाओं के सुरक्षा के बारे में उपस्थित छात्राओं को विस्तार से बताया।विद्यालय के प्राधानाचार्य एस०के०सिंह ने भी मिशन शक्ति विशेष अभियान के तहत उपस्थित छात्राओं को विस्तार से समझाया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण अश्विनी शुक्ला, सत्यम सिंह बृजेश यादव आदि उपस्थित रहे।