विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व के अवसर पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु मिलावटी खाद्य पदार्थो के विरूद्व विशेष अभियान के तहत सहायक आयुक्त(खाद्य)-II के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेश कुमार राय के नेतृत्व में आज दिनांक 29.10.2024 को नीचे लिखे विवरण के अनुसार अभियान चलाकर नमूना संग्रह किया गया।
क्रम संख्या, खाद्य कारोबारकर्ता का नाम, स्थान का नाम, खाद्य पदार्थ का नाम
1-जायसवाल स्वीट हाउस
राजेन्द्र जायसवाल बस स्टैण्ड के सामने कसया खोवा
2 -जायसवाल स्वीट हाउस
राजेन्द्र जायसवाल बस स्टैण्ड के सामने कसया लड्डू
3- छप्पन भोग
मनोज कुमार पुत्र रामकिशुन कोतवाली के सामने पडरौना बूंदी का लड्डू
4- इण्डियन स्वीट्स एण्ड स्नैक्स
संजीव गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता कसेरा टोली रोड सरदार पटेल नगर पडरौना सोनपापड़ी
5- इण्डियन स्वीट्स एण्ड स्नैक्स
संजीव गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता कसेरा टोली रोड सरदार पटेल नगर पडरौना मिल्क केक
6- शिवम मद्धेशिया पुत्र रामशंकर मद्धेशिया भारतीय शिवाला ंमदिर पडरौना बेसन
7- औरंगजेब अहमद पुत्र मोहम्मद भोला मियाॅ कोतवाली रोड सुभाष चैक पडरौना सैण्ड बिच मिठाई
अभियान के दौरान मौके फर्म-इण्डियन स्वीट्स एण्ड स्नैक्स, कसेरा टोली रोड सरदार पटेल नगर पडरौना जनपद-कुशीनगर से 79 किलोग्राम विजय लक्ष्मी ब्राण्ड सोनपापडी मूल्य रू0 7110/- को सीज किया गया तथा 46 किलो ग्राम मिल्क केक लगभग मूल्य रू. 6670/- को मौके पर दूषित एवं दुर्गन्धयुक्त एवं मानको के विपरीत होने के संदेह के कारण नष्ट किया गया।
अभियान के अन्तर्गत कुल-07 लिये गये नमूने जाॅच हेतु प्रयोगशाला भेज दिये गये है। जाॅच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ता के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी तथा यह अभियान अनवरत जारी रहेगा। छापेमारी टीम में श्री कन्हैया लाल वर्मा, श्री राम बुझावन चैहान, श्री विजय कुमार यादव, श्री पवन कुमार गोंड खाद्य सुरक्षा अधिकारी सम्मिलित रहें।
( प्रदीप कुमार राय )
सहायक आयुक्त(खाद्य)-II
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन