महाकुंभ में चंद्रशेखर आजाद की ‘बमतुल बुखारा’ के भी होंगे दर्शन

उत्तर प्रदेश कुशीनगर गोरखपुर देवरिया प्रयागराज लखनऊ सोनभद्र

आकाश राय 

सफल समाचार प्रयाग राज 

महाकुंभ में चंद्रशेखर आजाद की ‘बमतुल बुखारा’ के भी होंगे दर्शन

 

चंद्रशेखर आजाद की पिस्टल ‘बमतुल बुखारा’ से गोली चलने के बाद इसमें धुआं नहीं निकलता था. इसलिए, अंग्रेजों को पता ही नहीं चल पाता था कि गोलियां किधर से आ रही हैं. यह कॉल्ट कंपनी की .32 बोर की हैमरलेस सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल थी.महाकुंभ के दौरान मेला स्थल पर ही प्रदर्शनी लगायी जाएगी, जिसमें आजाद की पिस्टल की प्रतिकृति को श्रद्धालु देख सकेंगे. महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को इतिहास की जानकारी देने के लिए पहली बार ये पहल की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *