अन्तर्राजीय साइबर अपराधी/ झारखण्ड साहबगंज/जामताड़ा गैंग का पर्दाफाश, 05 साइबर अपराधी मय 115 चोरी के मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत 30, लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर 

अन्तर्राजीय साइबर अपराधी/ झारखण्ड साहबगंज/जामताड़ा गैंग का पर्दाफाश, 05 साइबर अपराधी मय 115 चोरी के मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत 30, लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार

 

जनपद कुशीनगर में अपराध व अपराधियो तथा चोरो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 05.11.2024 को थाना विशुनपुरा व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 05 अन्तर्राजीय साइबर अपराधी/चोर साहबगंज/झारखण्ड गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 115 अदद मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न कंपनियो की तथा 02 मोटर साइकिल बरामद हुई । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 428/2024 धारा 3(5)/303(2)/317(2)/319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस व 66बी/66सी आईटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

 

*पूछताछ का विवरण-*

अभियुक्तगणों से पूछताछ की गयी तो यह बात प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण घने कस्बो व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पहुंचकर बड़ी सफाई से मोबाइल चोरी करने का काम करते है तथा चोरी की गयी मोबाइलों का लाक तोड़कर यूपीआई जनरेट कर झारखंड व पश्चिम बंगाल में बैठे साइबर अपराधियों के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करा लेते है तथा बाद में उक्त चोरी की मोबाइल को झारखंड, बिहार व बंगाल में सस्ते दामों पर बेच देते है । जनपद कुशीनगर में मोबाइल चोरी के सम्बन्ध में जो मुकदमें पंजीकृत कराये गये थे उनसे भी सम्बन्धित कई मोबाइलें बरामद हुई हैं । अभियुक्तों का झारखण्ड व बिहार राज्य में आपराधिक इतिहास की जानकारी एकत्रित की जा रही है।

 

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0 428/2024 धारा 3(5)/303(2)/317(2)/319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस व 66बी/66सी आईटी एक्ट थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

 

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1-बिक्की कुमार मण्डल पुत्र स्व0 अशोक मण्डल निवासी महराजपुर नया टोला थाना तेलझाड़ी जिला साहबगंज झारखण्ड 

2-संतोष वर्मा पुत्र लल्लन प्रसाद सा0 गौरा थाना कटेया जनपद गोपालगंज बिहार 

3-जहाँगीर शेख पुत्र आलीत शेख निवासी करारी चाँदपुर हरकला टोला थाना कलिया चक जिला मालदा पश्चिम बंगाल 

4- स्वास्तम कुमार पुत्र स्व0 हरेराम मण्डल सा0 तौरसिया सीज थाना अमदाबाद जिला कटिहार बिहार 

5-कैलाश मण्डल पुत्र स्व0 अशोक मण्डल सा0 निवासी महराजपुर नया टोला थाना तेलझाड़ी जिला साहबगंज झारखण्ड 

विवरण बरामदगी

1-कुल 115 अदद मोबाइल चोरी की (भिन्न-भिन्न कंपनियो की) (कुल कीमत- लगभग 30 लाख रूपया)

• आईफोन- 03 अदद

• ओपो-13 अदद

• वनप्लस- 08 अदद

• इनफिनिक्स- 05 अदद,

• रीयलमी/रीयलमी नारजो-22 अदद

• सैमसंग- 12 अदद

• पोको- 12 अदद

• विवो-19 अदद

• टेक्नो- 02 अदद

• मोटोरोला- 08 अदद

• रेडमी- 06 अदद

• हुवाई- 01 अदद

• आईक्यू-04 अदद) 

2-एक अदद मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर वाहन संख्या UP56AP6583 (चोरी की)

    एक अदद टीवीएस राइडर काले रंग की (बिना नंबर प्लेट की संदिग्ध)

3-नगद 14,620/- रुपया 

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम

1-प्र0नि0 श्री रामसहाय चौहान थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर 

2-उ0नि0 श्री आलोक कुमार स्वाट टीम जनपद कुशीनगर

3-उ0नि0 श्री शरद भारती सर्विलांस सेल प्रभारी मय टीम

4-उ0नि0 श्री विनय प्रताप सिंह थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

5-उ0नि0 श्री अश्विनी कुमार राय थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

6-उ0नि0 श्री चंदन प्रजापति थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

7-उ0नि0 श्री मुकेश कुमार थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

8-का0 आपरेटर विनोद सरोज थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

9-हे0का0 सनातन सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर

10-हे0का0 संतोष सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर

11-हो0का0 चन्द्रशेखर यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर

12-हे0का0 राहुल सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर

13-का0 ऋषि पटेल स्वाट टीम जनपद कुशीनगर

14-का0 समीम थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

15-का0 सुर्यप्रताप सिंह थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

16-का0 महेन्द्र यादव थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

17-का0 अनिल यादव थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

18-का0 अंगद यादव थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *