विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
अन्तर्राजीय साइबर अपराधी/ झारखण्ड साहबगंज/जामताड़ा गैंग का पर्दाफाश, 05 साइबर अपराधी मय 115 चोरी के मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत 30, लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार
जनपद कुशीनगर में अपराध व अपराधियो तथा चोरो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 05.11.2024 को थाना विशुनपुरा व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 05 अन्तर्राजीय साइबर अपराधी/चोर साहबगंज/झारखण्ड गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 115 अदद मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न कंपनियो की तथा 02 मोटर साइकिल बरामद हुई । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 428/2024 धारा 3(5)/303(2)/317(2)/319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस व 66बी/66सी आईटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*पूछताछ का विवरण-*
अभियुक्तगणों से पूछताछ की गयी तो यह बात प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण घने कस्बो व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पहुंचकर बड़ी सफाई से मोबाइल चोरी करने का काम करते है तथा चोरी की गयी मोबाइलों का लाक तोड़कर यूपीआई जनरेट कर झारखंड व पश्चिम बंगाल में बैठे साइबर अपराधियों के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करा लेते है तथा बाद में उक्त चोरी की मोबाइल को झारखंड, बिहार व बंगाल में सस्ते दामों पर बेच देते है । जनपद कुशीनगर में मोबाइल चोरी के सम्बन्ध में जो मुकदमें पंजीकृत कराये गये थे उनसे भी सम्बन्धित कई मोबाइलें बरामद हुई हैं । अभियुक्तों का झारखण्ड व बिहार राज्य में आपराधिक इतिहास की जानकारी एकत्रित की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 428/2024 धारा 3(5)/303(2)/317(2)/319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस व 66बी/66सी आईटी एक्ट थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1-बिक्की कुमार मण्डल पुत्र स्व0 अशोक मण्डल निवासी महराजपुर नया टोला थाना तेलझाड़ी जिला साहबगंज झारखण्ड
2-संतोष वर्मा पुत्र लल्लन प्रसाद सा0 गौरा थाना कटेया जनपद गोपालगंज बिहार
3-जहाँगीर शेख पुत्र आलीत शेख निवासी करारी चाँदपुर हरकला टोला थाना कलिया चक जिला मालदा पश्चिम बंगाल
4- स्वास्तम कुमार पुत्र स्व0 हरेराम मण्डल सा0 तौरसिया सीज थाना अमदाबाद जिला कटिहार बिहार
5-कैलाश मण्डल पुत्र स्व0 अशोक मण्डल सा0 निवासी महराजपुर नया टोला थाना तेलझाड़ी जिला साहबगंज झारखण्ड
विवरण बरामदगी
1-कुल 115 अदद मोबाइल चोरी की (भिन्न-भिन्न कंपनियो की) (कुल कीमत- लगभग 30 लाख रूपया)
• आईफोन- 03 अदद
• ओपो-13 अदद
• वनप्लस- 08 अदद
• इनफिनिक्स- 05 अदद,
• रीयलमी/रीयलमी नारजो-22 अदद
• सैमसंग- 12 अदद
• पोको- 12 अदद
• विवो-19 अदद
• टेक्नो- 02 अदद
• मोटोरोला- 08 अदद
• रेडमी- 06 अदद
• हुवाई- 01 अदद
• आईक्यू-04 अदद)
2-एक अदद मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर वाहन संख्या UP56AP6583 (चोरी की)
एक अदद टीवीएस राइडर काले रंग की (बिना नंबर प्लेट की संदिग्ध)
3-नगद 14,620/- रुपया
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम
1-प्र0नि0 श्री रामसहाय चौहान थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
2-उ0नि0 श्री आलोक कुमार स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
3-उ0नि0 श्री शरद भारती सर्विलांस सेल प्रभारी मय टीम
4-उ0नि0 श्री विनय प्रताप सिंह थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
5-उ0नि0 श्री अश्विनी कुमार राय थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
6-उ0नि0 श्री चंदन प्रजापति थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
7-उ0नि0 श्री मुकेश कुमार थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
8-का0 आपरेटर विनोद सरोज थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
9-हे0का0 सनातन सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
10-हे0का0 संतोष सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
11-हो0का0 चन्द्रशेखर यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
12-हे0का0 राहुल सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
13-का0 ऋषि पटेल स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
14-का0 समीम थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
15-का0 सुर्यप्रताप सिंह थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
16-का0 महेन्द्र यादव थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
17-का0 अनिल यादव थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
18-का0 अंगद यादव थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर