जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मिशन शक्ति 5.0 अन्तर्गत आज बाल कार्निवाल का आयोजन जिला स्टेडियम रविन्द्रनगरघूस में किया गया।

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर 

बाल कार्निवाल का आयोजन हुआ जिला स्टेडियम में

 

 जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मिशन शक्ति 5.0 अन्तर्गत आज बाल कार्निवाल का आयोजन जिला स्टेडियम रविन्द्रनगरघूस में किया गया।

            कार्निवाल का उद्घाटन जिला गन्ना अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, एवं जिला क्रीडा अधिकारी, कुशीनगर द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्निवाल की शुरूआत योग व मेडिटेशन के साथ किया गया। योग कार्यक्रम में सैकड़ो बालक, बालिकाओ, खिलाड़ियों एवं समाज सेवियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। योग प्रशिक्षक शिवम कृष्णा द्वारा सूर्य नमस्कार, कपाल भाँति, अनुलोम-विलोम इत्यादि योग व प्राणायाम कराते हुए नवयुवक, नवयुवती एवं सभी आयु वर्ग के लोगों को दैनिक दिनचर्या में योग को सम्मिलित करने का संदेश दिया गया। योग कार्यक्रम के प्रतिभागियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लोगो वाली टी-शर्ट, कैप व जलपान प्रदान किया गया।

 

 

बाल कार्निवाल के दौरान बच्चों के मध्य हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमे स्पोर्टस स्टेडियम हॉकी बालिका टीम, रविन्द्रनगर एवं नेशनल पब्लिक जूनियर हाईस्कूल, बरवा महदेवा की बालिकाओं ने प्रतिभाग किया, जिसमे स्पोर्टस स्टेडियम हाकी महिला टीम विजेता एवं नेशनल पब्लिक जूनियर हाईस्कूल, बरवा महदेवा की टीम उप विजेता रही। जिला प्रोबेशन कार्यालय, कुशीनगर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्लोगन वाली टी-शर्ट, कैप, व विजेता तथा उप विजेता टीम को कप एवं सभी खिलाड़ियों मेडल एवं कोच को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

 

बाल कार्निवाल के दौरान दिलिप कुमार सैनी जिला गन्ना अधिकारी, विनय कुमार जिला प्रोबेशन अधिकारी कुशीनगर, रवि निषाद जिला क्रीड़ा अधिकारी, शिवम कृष्णा योग प्रशिक्षक, विनय कुमार, संरक्षण अधिकारी, बाल संरक्षण इकाई, कुशीनगर, अभिषेक कुमार सिंह प्रोजक्ट कोआर्डिनेटर चाइल्ड हेल्प लाइन (1098), राजू कुमार सामाजिक कार्यकर्ता, आदर्श सिंह केस वर्कर, राहुल कुमार केस वर्कर एवं मनोज कुमार शर्मा मल्टी परपज स्टाफ वन स्टाफ सेन्टर, कुशीनगर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *