किसान,मजदूर के हित को लेकर संयुक्त रूप से ट्रेड यूनियन ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार 

किसान,मजदूर के हित को लेकर संयुक्त रूप से ट्रेड यूनियन ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

12 सूत्री मांग पत्र के साथ सौंपा ज्ञापन 

राबर्ट्सगंज, सोनभद्र।केंद्रीय ट्रेड यूनियन और संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर आज जिला कलेक्टर कार्यालय सोनभद्र पर संयुक्त रूप से सभी ट्रेड यूनियनों इंटक,एटक,सीटू द्वारा राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से 12 सूत्री मांग पत्र पर कार्यवाही करने हेतु विज्ञापन दिया गया।ज्ञापन में मुख्य रूप से सभी फसलों के लिए कानूनी रूप से गारंटी के खरीद के साथ C2 + 50 %,चार श्रम संहिताओं को निरस्त करने ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने सभी को रोजगार निश्चित करने और ₹10000 प्रतिमा पेंशन, किसान आत्महत्या को समाप्त करने के लिए रिण माफी, रक्षा रेलवे स्वास्थ्य शिक्षा बिजली सहित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और सार्वजनिक सेवाओं का निजीकरण बंद किए जाने, मनरेगा के तहत 200 दिन काम और ₹600 प्रति मजदूरी दिए जाने ,जो किसी भी योजना में शामिल नहीं है उन सभी लोगों को 60 वर्ष की आयु के बाद ₹10000 मासिक पेंशन सुनिश्चित करने, अन्धा धुन्ध सरकारी संपत्ति के अधिग्रहण को रोके जाने आदि मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया गया साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को सभी ट्रेड यूनियन के हस्ताक्षर से सोनभद्र के मजदूर किसानों के ज्वलंत समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में कहा गया है कि सोनभद्र के कारखाने अनपरा ओबरा सहित काम करने वाले संविदा मजदूर को समय से मजदूरी का भुगतान एवं श्रम कानून का पालन किया जाना डाला सीमेंट फैक्ट्री के छटनी सुदा कर्मचारियों को सर्वोच्च न्यायालय उच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार शेष बचे हुए कर्मचारियों को पेंशन सेवा योजन एवं अन्य सभी भुगतान दिए जाने सोनभद्र के कारखाने में स्थानीय लोगों को रोजगार दिए जाने ओबरा सी प्लांट से हो रहे प्रदूषण को यथाशीघ्र रोके जाने ग्राम पंचायत बेलछ के टेढ़ुआ नाला पर मजदूर किसानों के खेत की सिंचाई के लिए बांध का निर्माण किए जाने तथा ग्राम पंचायत जुगैल के कोठी पियार ,बड़ डाड़मैं गाटा संख्या 14132 पर राम प्रसाद एवं अन्य 17 लोग 25 30 वर्ष से जोत कोड़ कर रहे हैं उस जमीन को फर्जी तरीके से अमृतलाल बैग के नाम पट्टा कर दिया गया है जांच कर वास्तविक जोत कोड़ करने वाले के नाम पट्टा किए जाने वाणिज्यिक संस्थानों दुकानों पर काम करने वाले मजदूरों को साप्ताहिक अवकाश परिचय पत्र न्यूनतम मजदूरी इंश्योरेंस सहित श्रम कानून का पालन किए जाने तथा उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम के सभी परियोजनाओं के अनुरक्षण एवं सफाई कार्यो के ठेके का मूल्य जो दिन पति दिन न्यूनतम स्तर पर जा रहा है जिससे मजदूरों का बहुत शोषण छटनी ठेकेदार कर रहे हैं कार्य की गुणवत्ता काफी नीचे जा रहा है इसकी जांच कर कारवाई किया जाए यह पत्र जिला संयुक्त ट्रेड यूनियन सोनभद्र उत्तर प्रदेश की ओर से माननीय मुख्यमंत्री को देकर अनुरोध किया गया है की यथाशीघ्र कार्रवाई की जाए इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंटक के जिला अध्यक्ष हरदेव नारायण तिवारी एटक के महामंत्री अजय कुमार सिंह सीटू के अध्यक्ष यश के चौबे संविदा श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष सुरेंद्र पाल इंटक के उपाध्यक्ष बृजेश तिवारी शमीम अख्तर खान, विशंभर सिंह प्रदीप कनौजिया राजेंद्र प्रसाद ज्योति रावत अंजर खान शिव प्रसाद खरवार रामावतार गांव रामरक्षा विनोद कुमार राम प्रसाद कृष्णावती देवी मंजू देवी स्वतंत्र श्रीवास्तव हरिशंकर गौड़ कौशल्या देवी कुंती देवी राजाराम स्वतंत्र साहनी आदि प्रमुख नेता रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *