ऊर्जा विभाग के चेयरमैन से शिष्टाचार मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन 

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार 

ऊर्जा विभाग के चेयरमैन से शिष्टाचार मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन 

ओबरा तापीय परियोजना गेस्ट हाउस में यूनियन नेताओं ने मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन 

पूर्व में निलंबित हुए कर्मचारी नेता के बहाली तथा पुनर्पदस्थापित करने हेतु की मांग 

ओबरा –ऊर्जा विभाग के चेयरमैन डा० आशीष कुमार गोयल का ओबरा तापीय परियोजना के प्रथम आगमन पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ प्र,शाखा ओबरा के द्वारा शिस्टाचार मुलाकात कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया भेट के दौरान उर्जा विभाग के निलंबित कर्मचारियों के बहाली एवं उनके मूल परियोजना में पुनर्पदस्थापित करने हेतु,कर्मचारियों की कंटीन्यूटी,इंक्रीमेंट लागू करने ,तथा सेवा निवृत्त हुए एवं सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों के रुके हुए समस्त देयों के भुगतान करने तथा कुछ लोकल समस्याओं के निदान हेतु पत्रक सौंपा गया ।

IMG-20230913-WA0079 (यूनियन नेताओं द्वारा चैयरमैन को दिया गया ज्ञापन)

जिसमें चेयरमैन ने ओबरा परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक को तत्काल निर्देश दिए कि सर्विस कंटीन्यूटी,इंक्रीमेंट ,प्रमोशन, तथा सेवानिवृत्त हुये या हो रहे कर्मचारियों के समस्त देयों को भुगतान करने का कार्य तत्काल किया जाय ।इन सबको रोकने का कोई आदेश नहीं हुए हैं तथा लोकल समस्याओं के निदान हेतु मुख्य महाप्रबंधक ओबरा से आपस में वार्ता करेंगे।सबसे मुख्य बिन्दु हड़ताल के दौरान निलंबित कर्मचारियों के बहाली तथा पुनर्पदस्थापित करने हेतु पुनः अनुरोध किया। चेयरमैन द्वारा आश्वस्त कराया गया कि बहुत जल्द इस समस्या का भी निदान हो जाएगा।संघर्ष समिति के उपस्थित सभी घटकों ने चेयरमैन का आभार प्रकट किया ।ज्ञापन देते समय बिजली कर्मचारी संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री अजय सिंह, विद्युत मजदूर संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री धुरंधर शर्मा जी, प्राविधिक कर्मचारी संघ के उत्पादन इकाई के केन्द्रीय अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, हाइड्रो इलेक्ट्रिक संघ के उपाध्यक्ष श्री हरदेव नारायण तिवारी, यूपी बिजली बोर्ड इम्प्लाइज संघ के शाखा अध्यक्ष श्री लालचन्द , जूनियर इंजीनियर संघ के श्री प्रशांत कुमार यादव,प्राविधिक कर्मचारी संघ के शाखा ओबरा के उपाध्यक्ष श्री मुनेंद्र कुमार ,कार्यालय सचिव श्री शिव भूषण तथा बिजली कर्मचारी संघ शाखा ओबरा के अध्यक्ष प्रदीप कनौजिया आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *