कुशीनगर में धड़ल्ले से दौड़ रहे गन्ना लदे ओवरलोडेड ट्रक और ट्रैक्टर

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर 

कुशीनगर में धड़ल्ले से दौड़ रहे गन्ना लदे ओवरलोडेड ट्रक और ट्रैक्टर

क्रॉसिंग पर रुककर पैदा कर रहे जाम, लोगों को सता रहा हादसे का डर

 

 

 

 कप्तानगंज नौरंगिया रोड पर मिश्रौली चौराहे के पास रेलवे ट्रक ढाले पर गन्ना लादकर ले जाता एक चालक।

 कुशीनगर  जिले के तहसील कप्तानगंज क्षेत्र के अन्तगत के स्थित कप्तानगंज नौरंगिया रोड पर मिश्रौली चौराहे के पास रेलवे ट्रक ढाले पर रेलवे क्रॉसिंग पर इन दिनों ओवरलोड ट्रकों ट्रैक्टर की वजह से लोगों का जीवन बेहाल हो गया है। गन्ने से लदे ये ट्रक आए दिन क्रॉसिंग पर रुककर जाम की स्थिति पैदा कर देते हैं, जिससे राहगीरों और खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

 

 ये ट्रक ओवरलोड गन्ने से लदे होते हैं कि ढाले पर उपर लगे बेरीयन मीटर को भी ऊपर लगे होते है और बिना किसी डर के आबादी वाली बस्तियों से गुजरते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है|

गन्ना लादे ओवरलोड ट्रक इन इलाकों से गुजरते हैं और हिचकोले मारते हुए चलते रहते हैं, जिससे स्थानीय निवासियों और आने जाने वाले विद्यार्थियों में भय का माहौल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *