भारत की कम्युनिस्ट पार्टी व माकपा , जिला कमेटी सदस्य एवं ब्रांच मंत्रियों की संयुक्त बैठक कां. नीलम देवी के अध्यक्षता में हुई संपन्न

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार 

 भारत की कम्युनिस्ट पार्टी व माकपा , जिला कमेटी सदस्य एवं ब्रांच मंत्रियों की संयुक्त बैठक कां. नीलम देवी के अध्यक्षता में हुई संपन्न

 बैठक में सीपीआईएम , माकपा के मजबूती और जन संगठनों के विस्तार पर दिया गया जोर 

 जनपद सोनभद्र की चारों विधानसभा क्रमशः घोरावल, रॉबर्ट्सगंज,ओबरा और दुद्धी में मतदाता सूची को दुरुस्त करने के लिए बीएललो के गठन पर लिया गया फैसला 

जनपद सोनभद्र से सात सदस्य पार्टी डेलीगेट साथी जिला मंत्री के नेतृत्व में सीपीआईएम , माकपा उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन बुलंदशहर में होंगे शामिल – का. नन्दलाल आर्य । 

रॉबर्ट्सगंज ,सोनभद्र ।भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी ) माकपा का जिला कमेटी एवं ब्रांच मंत्रियों की संयुक्त बैठक आज दिनांक – 28 .11. 2024 ई को का. नीलम देवी की अध्यक्षता में रॉबर्ट्सगंज के सिविल लाइन रोड कचहरी के पास संपन्न हुई।बैठक में सभी उपस्थित जिला कमेटी सदस्यों और ब्रांच मंत्रियों द्वारा क्षेत्र वाइज जिले की रिपोर्ट प्रेषित किया तत्पश्चात पार्टी को मजबूत और जन संगठनों का विस्तार करने पर जोर दिया गया , वहीं जनपद सोनभद्र में संचालित प्राइवेट पॉलिटेक्निक, आईटीआई और बी एड और बीटीसी स्तर की निजी स्कूल धड़ल्ले के साथ संचालित हो रही है जिनके द्वारा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और सरकारी योजनाओं का लूट हो रहा है तथा उनके एजेंट अभिभावकों और छात्रों को बड़े-बड़े सपने दिखाकर पहले एडमिशन कराते हैं बाद में मानक के विपरीत मनमाना वे हिसाब रूप से रुपया वसूल करते हैं।जिसके ऊपर जिला प्रशासन का कोई अंकुश नहीं है और नहीं कभी जांच किया जाता है। यह भी नहीं बताया जाता कि ऐसे संस्थानों का कोई शिकायत हो तो जिले में किस अधिकारी से किया जाए जिसका फायदा उठाकर शिक्षा माफियाओं का हौसला बढ़ा हुआ है । परिणाम स्वरूप गार्जियन को मजबूर हो फीस के अभाव में अपने बच्चों के शिक्षा को बीच में ही बंद करने के लिए विवश होना पड़ता है जिसके कारण बच्चों का समय और जीवन दोनों बर्बाद हो रहा है। इसके अलावा सोनभद्र के मुख्य मार्ग पर स्थित रेणुकूट से शक्ति नगर के सड़क पर वाहनों के जाम से आम जरूरतमंद लोगों की बढ़ रही परेशानियों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए जिला कमेटी ने तय किया कि 5 दिसंबर 2024 को पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर कानूनी कार्रवाई के लिए मांग पत्र को सौंपेगा । वहीं भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी ) माकपा का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन दिनांक – 29, 30, 31 दिसंबर 2024 ई को बुलंदशहर में होने जा रहा है उसमें जनपद सोनभद्र से पार्टी के सात सदस्यीय जिसमें एक महिला साथी होंगी का डेलीगेट जिला मंत्री का .नंदलाल आर्य के नेतृत्व में शामिल होगा को भेजने का निर्णय हुआ है।बैठक में मुख्य रूप से कामरेड नंदलाल आर्य जिला मंत्री का. प्रेमनाथ, विशंभर सिंह , पुरुषोत्तम , श्याम नारायण सिंह जिला मंत्री परिषद सदस्य व कामरेड पकडू सिंह, नीलम देवी, लल्लन राम, शिवकुमार उपाध्याय उर्फ गुड्डू जिला कमेटी सदस्य के साथ का.कंचन सिंह , का .राज नारायण सिंह , का. हनुमान प्रसाद ब्रांच मंत्री गणों का गरिमामयी उपस्थिति रही ।

                                               

                                   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *