गोरखपुर मण्डल में कुशीनगर जिले में लिंगानुपात सबसे बेहतर  लिंगानुपात में कुशीनगर जनपद है मंडल में प्रथम

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर 

 

गोरखपुर मण्डल में कुशीनगर जिले में लिंगानुपात सबसे बेहतर 

 

लिंगानुपात में कुशीनगर जनपद है मंडल में प्रथम

 

 जिले में एक हजार पुरुष पर 1080 महिलाएं, अभियान का दिखा असर

 

62 अल्ट्रासाउंड संचालकों पर हुई है कारवाई दर्ज हुआ है मुकदमा 

 

क्या है लिंगानुपात  

 

लिंगानुपात का अर्थ है प्रति 1000पुरुष पर महिलाओं की संख्या महिलाओं की आबादी का पता लगाने का यह एक अहम तरीका है।

जौनपुर जिले का लिंगानुपात प्रदेश में सबसे बेहतर माना जाता है।

 

 

बेटियां किसी भी मामले में बेटों से कम नहीं इन्हें लक्ष्मी का रूप मान कर जन्म से पूर्व भ्रूण के लिंग की जांच कराने में आई कमी अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों एव उनके संचालकों पर करवाई तथा जागरूकता का असर कुशीनगर जिले में देखने को मिला ।

यहां पर लिंगानुपात 960से बढ़कर 1080पर पहुंच गया है।

 

यह खुलासा नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे -5 (2021) में हुआ है गोरखपुर मंडल में तो कुशीनगर सबसे बेहतर है ही वहीं प्रदेश में सबसे अधिक 1000 :1027 लिंगानुपात वाला जौनपुर भी कुशीनगर से पीछे हो गया ।

 

 

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे ( एनएफएचएस)- 5 (2021) में कुशीनगर जिले का लिंगानुपात 1080 पाया गया है वह जनपद में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए स्वास्थ विभाग की तरफ से अवैध अल्ट्रासाउंड संचालकों के खिलाफ की गई कारवाही तथा बेटियों को लेकर लोगों में बढ़ी जागरूकता का असर है इसे पिछली दिनों जिले में आई कामन रिव्यू मिशन (सीआरएम) की टीम ने भी सराहा है । 

गोरखपुर मंडल सहित कई अन्य जनपदों की अपेक्षा कुशीनगर का लिंगानुपात काफी बेहतर है।

      अजय धर दुबे – जिला सम्यवयक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *