विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
थाना कोतवाली पडरौना पुलिस द्वारा पडरौना से रवीन्द्रनगर दुर्गाप्रतिमा ले जाते समय छावनी में मूर्ति पर पथराव करने, विरोध करने पर अभियुक्तगण द्वारा लाठी डंडे व धारदार हथियार से मारपीट कर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने, लूटपाट करने व दहशत का माहौल पैदा करने जैसा जघन्य अपराध कारित करने वाले गैंग के 19 अभियुक्तो के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट में की गयी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री सन्तोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में जनपद कुशीनगर में कानून व्यवस्था को और सुदृढ बनाये जाने व अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नवरात्रि के अवसर पर पडरौना से रवीन्द्रनगर दुर्गाप्रतिमा ले जाते समय छावनी में मूर्ति पर पथराव करने, विरोध करने पर अभियुक्तगण द्वारा लाठी डंडे व धारदार हथियार से मारपीट कर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने, लूटपाट करने व दहशत का माहौल पैदा करने जैसा जघन्य अपराध कारित करने वाले गैंग के 19 अभियुक्तों
1. सेराज पुत्र मासूक निवासी छावनी थाना को0 पडरौना कुशीनगर
2. उमर अंसारी पुत्र खुर्शीद अहमद निवासी भिसवा लाला थाना रविन्द्रनगर धुस जनपद कुशीनगर
3. मो0 कैश पुत्र सरताज निवासी छावनी थाना को0 पडरौना कुशीनगर
4. दिलके आलम पुत्र मो0 दारा निवासी छावनी थाना को0 पडरौना कुशीनगर
5. समीर अली पुत्र आजाद निवासी छावनी थाना को0 पडरौना कुशीनगर
6. शमशेर अंसारी पुत्र अजीज अंसारी निवासी गनेशीपट्टी थाना रविन्द्रनगर धुस कुशीनगर
7. रमजान अली पुत्र जियाउद्दीन निवासी छावनी थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
8. नूर मुहम्मद पुत्र शब्बीर निवासी छावनी थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
9. शमशेर पुत्र हमीद निवासी छावनी थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
10. नजरूद्दीन पुत्र विक्कल निवासी छावनी थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
11. रफीक अली पुत्र सैजुब अली निवासी छावनी थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
12. मो0 नईम पुत्र स्व0 अदालत निवासी छावनी थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
13. रियाजुद्दीन पुत्र सुब्बा निवासी छावनी थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
14. सिराजुद्दीन पुत्र मैनुद्दीन निवासी मुगलपुरा छावनी PS को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
15. सरफुद्दीन पुत्र जान मुहम्मद मियां निवासी पैकवलिया थाना सेमरा जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार
16. फिरोज अहमद पुत्र ग्यासुद्दीन निवासी भिसवा सरकारी थाना रविन्द्रनगर धूस कुशीनगर
17. सुल्तान अली पुत्र आलमगीर निवासी गनेशीपट्टी थाना रविन्द्रनगर धूस कुशीनगर
18. फिरोज अहमद पुत्र नजीर अहमद निवासी भिसवा लाला थाना रविन्द्रनगरधूस कुशीनगर
19. इकबाल पुत्र सत्तार निवासी छावनी थाना को0 पडरौना कुशीनगर
के विरूद्ध थाना कोतवाली पडरौना पुलिस द्वारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अभियुक्तगण द्वारा नवरात्रि के अवसर पर दिनांक 07.10.2024 को पडरौना से रवीन्द्रनगर दुर्गाप्रतिमा ले जाते समय छावनी में मूर्ति पर पथराव कर मूर्ति को छतिग्रस्त कर दिये थे, विरोध करने पर अभियुक्तगण द्वारा लाठी डंडे व धारदार हथियार से मारपीट कर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने, लूटपाट करने व दहशत का माहौल पैदा करने जैसा जघन्य अपराध कारित किया गया था जिसके सम्बन्ध मे अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली पडरौना पर मु0अ0सं0 690/2024 धारा 191(1)/191(2)/ 115(3)/125/ 352/298/109/310(1)/317(3) बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया गया था। अपराध की रोकथाम हेतु इस गैंग के उपरोक्त 19 अभियुक्तो के विरूद्ध थाना कोतवाली पडरौना पर मु0अ0सं0 808/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया।