प्रवीण शाही
सफल समाचार कुशीनगर
जनपद कुशीनगर थाना क्षेत्र तुर्क पट्टी के तुर्क पट्टी महुअवा बुजुर्ग सूर्यमंदिर रोड पर स्थित एक मकान में युवक का शव मिलने से बाजार में सनसनी फैल गई। परिजनों के अनुसार युवक कुछ दिनों से बीमार चल रहा था।
सुत्रो के मुताबिक महुअवा बुजुर्ग गांव निवासी किरिश गुप्ता अपने परिवार सहित तुर्कपट्टी बाजार में रहते हैं। रविवार की दोपहर करीब तीन बजे उनके तीन पुत्रों में छोटा पुत्र खूबलाल उम्र 20 वर्ष अपने किराए के मकान में सोया था। मकान में ही किराए पर रह रहे एक व्यक्ति ने गांव में रह रहे परिजनों ने सुचना दिया तत्काल एक निजी चिकित्सक को बुलाया और जांच कराई तो चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल था। पूरे बाजार में शोक की लगा दौड़ गई।परिजनों के अनुसार वह काफी समय बीमार रहता था।रविवार की सुबह ही उसका इलाज कराया गया था।फिर वह कमरे में सोया तो सोया ही रह गया। सूचना पर पहुंची तुर्कपट्टी पुलिस ने मामले की जांच की।
इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर गई थी। युवक के काफी दिनों से बीमार होने की बात सामने आई। परिजन द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।