पुलिस ने अपराधी पकड़ने का किया नया तरीका इजाद

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

प्रवीण शाही 

सफल समाचार कुशीनगर 

पुलिस ने अपराधी पकड़ने का किया नया तरीका इजाद

हाथो में मेंहदी लगाकर दुल्हन करती रही इंतजार, पुलिस ने तुगलकी रुख अख्तियार कर नहीं निकलने दिया बारात

दुल्हन का भाई किसी मुकदमे में वांछित था पुलिस दुल्हन के घर जाकर आरोपी को पकड़ने के बजाय दूल्हे के घर पहुंचकर नहीं निकलने दिया बारात

 

तरया सुजान थाना क्षेत्र के अहिरौली दान छितौनी टोला से बारात बाघाचौर में कल दिनांक को 04/12/2024 को जानी थी।सज धज के तैयार है दुल्हन की घर भी पूरी तैयारी बारात का इंतजार लड़की का परिवार पूरे धूम धाम से कर रहा था।लड़की का भाई किसी अपराध में वांछित है पुलिस ने उसे पकड़ने के बजाय लड़के के घर जाकर जमकर तांडव मचाया और तमाम प्रयास के बाद भी अंत तक बारात नहीं जाने दिया।पुलिस के इस तुगलकी कार्रवाई से लोगो में खासा आक्रोश है और लोग यह कह रहे है कि पुलिस को वांछित अपराधी को पकड़ना चाहिए उसके लिए उसके घर दबिश देना चाहिए लेकिन पुलिस ने नैतिकता को ताक पर रखकर आरोपी के बहन की शादी को रोकवाने का प्रयास किया और दरवाजे पर बारात तक नहीं आने दिया यह निंदनीय कृत्य है। आरोपी को पकडकर इसके बिरुद्ध कठोर कार्रवाई किया जाना चाहिए यह तो समझ में आता है लेकिन शादी को रोकना कही से भी उचित नहीं था।वर पक्ष और वधु पक्ष दोनों तरफ से सारी तैयारी हो रखी थी, गाजा बाजा से लेकर गाड़ी और खाना, मिठाई सब रेडी था जिसमे दोनों पक्षों का लाखो का नुकसान हो गया है।इस मामले को लेकर लोगो में तरह तरह की चर्चा ब्याप्त है पता यह चल रहा है कि पुलिस के इस तुगलकी तांडव के बावजूद लड़की और लडके को कही दूर बिहार में लें जाकर आज भोर में शादी की रस्म अदायगी पूरी कर ली गयी है। पुलिस के इस अनुठे लेकिन अनैतिक कार्यशैली से क्षुब्ध आम लोग पुलिस कप्तान से इस प्रकरण की जाँच कराकर दोषियों के बिरुद्ध कार्रवाई की मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *