फतेह मेमोरियल इंटर कालेज के खेल मैदान में कुशीनगर महोत्सव 2024 का हुआ आगाज, की गई खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

प्रवीण शाही 

सफल समाचार कुशीनगर 

 

फतेह मेमोरियल इंटर कालेज के खेल मैदान में कुशीनगर महोत्सव 2024 का हुआ आगाज, की गई खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना

तत्पश्चात तमकुहीराज कुशीनगर फतेह मेमोरियल इंटर कालेज के खेल मैदान में कुशीनगर महोत्सव 2024 का आगाज बड़े ही धूमधाम से हुआ । कुशीनगर के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सहित मा0 विधायक तमकुहीराज, पडरौना, हाटा, कसया ने दीप प्रज्वलन कर इसकी शुरुआत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की मेरा मानना है कि जहाँ भजपा के तीन सांसद व सात विधायक केंद्र व प्रदेश की सरकार में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हो वह जनपद किसी भी दसा में पिछड़ा नही हो सकता है। प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम के संयोजक विनय राय को बिगत ग्यारह वर्षो से कुशीनगर महोत्सव के रूप में जनपद के युवा वर्ग में विभिन्न खेल सांस्कृतिक कार्यक्रम में रुचि पैदा करने एवं उन्हें उचित प्लेटफार्म देने के लिए साधुवाद दिया। कहा कि आजकल रिश्ते भी 11 साल नहीं चलते और यह आयोजन 11 साल पूरा करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के द्वारा न सिर्फ विलुप्त हो रही खेल प्रतिभाओं को बड़ा मंच प्रदान किया जा रहा है। कुशीनगर महोत्सव समिति नौजवानों को बड़ा अवसर प्रदान कर रहा है। कुशीनगर महोत्सव के तत्वधान में खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय कुश्ती वॉलीबॉल, ताइक्वांडो खेल का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश के नामचीन खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सबसे पहले कुशीनगर ताइक्वांडो एशोसिएशन के खिलाड़ियों द्वारा हैरत अंगेज प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया। इसके बाद कुशीनगर आजमगढ़ देवरिया गोरखपुर गोंडा बनारस चंदौली संतकवीर नगर प्रतापगढ़ एवम वीरबहादुर सिंह सपोर्ट कालेज से आये पहलवानो ने अपने जोड़ आजमाए ।वॉलीवाल में बतरौली व कुशीनगर के बीच उदघाटन मैच खेला गया। उल्लेखनीय है कि कुशीनगर महोत्सव के 11वें वर्ष शुभारंभ हुआ जो 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा।

 

*128.53 लाख में निर्मित हाईटेक नर्सरी वेजिटेबल सीडलिंग उत्पादन इकाई का लोकार्पण तथा 1388.06 लाख की स्वीकृत 21 नवीन संपर्क मार्गों का किया गया शिलान्यास।*

 

तत्पश्चात कृषि विज्ञान केंद्र सरगटिया के प्रांगण में मनरेगा तथा उद्यान विभाग के कन्वर्जेंस से 128.53 लाख में निर्मित हाईटेक नर्सरी वेजिटेबल सीडलिंग उत्पादन इकाई का लोकार्पण तथा 1388.06 लाख की स्वीकृत 21 नवीन संपर्क मार्गों का शिलान्यास किया गया। ये नवीन संपर्क मार्ग माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित किए गए है, जो विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों में बनेंगी। इससे क्षेत्र की जनता को लाभ पहुंचेगा। आवागमन की सुविधाएं बढ़ेगी।हमारा जनपद के किसान न्नतशील शील होंगे। इस अवसर पर किसानों में प्याज व अन्य सब्जियों के बीज तथा पौध भी वितरित किया गया। इस अवसर पर माननीय प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र के प्रांगण में निर्मित यह हाईटेक नर्सरी किसानों के लिए लाभप्रद होगा। इस हाईटेक नर्सरी के माध्यम से *1 साल में 15 लाख पौधे तैयार किए जाएंगे*! इससे निर्मित पौधे रोग रहित होंगे। एक विशेष प्रकार की मिट्टी में यह पौधे उगाए जाते हैं, जो किसानों के लिए लाभप्रद रहते हैं। पिछले दो वर्षों में पौध उत्पादन के क्षेत्र में 35 गुना वृद्धि हुई है । आप सभी किसान भाइयों को इस हाईटेक नर्सरी के माध्यम से उत्तम गुणवत्ता के पौधे मिलेंगे। किसानों की आय दोगुनी के लिए हमारी सरकार लगातार प्रयासरत है, इस संकल्प को पूरा करने के लिए हम अथक प्रयास कर रहे हैं। आज उत्तर प्रदेश एक बदलता हुआ उत्तर प्रदेश है जो लगातार आर्थिक, सामाजिक क्षेत्रों में उन्नति कर रहा है। 

 

इस दौरान विधायकगण पी एन पाठक , डॉ असीम कुमार राय, मोहन वर्मा, मनीष जायसवाल ,जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा , अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, नगर अध्यक्ष पडरौना विनय जायसवाल, न0 पा0 कसया अध्यक्ष किरण जायसवाल तथा प्रतिनिधि राकेश जायसवाल डा पुनीत राय, डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य, क्रीड़ा अधिकारी रवि निषाद, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार, जिला उद्यान अधिकारी कृष्ण कुमार,मंडी सचिव, कालेज के प्रबंधक राजा महेश्वर प्रताप शाही, जिला नेहरू बाल विकास अधिकारी सचिन कुमार , जिला व्यायाम अधिकारी अनिल कुमार सहित पुलिस के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *