शेर मोहम्मद
सफल समाचार देवरिया
पति के गुजर जाने के बाद खर्चा बंद
तीन मासूमों के साथ विधवा लगा रही है न्याय की गुहार
पति के गुजर जाने के बाद डिप्रेशन में है पीड़िता
देवरिया से गोरखपुर तक चलता है दवा
देवरिया जनपद के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र की पीड़ित सुमन ने अपने ससुर एवं सांस पर प्रताड़ना एवं खर्चा बंद करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता सदर कोतवाली में पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।
आपको बता दे की सुमन देवी के पति संतोष मद्धेशिया का 1 वर्ष पूर्व में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। काफी अनबन के बाद भी पीड़िता ने हिम्मत नहीं हारी और न्याय के लिए लड़ती रही।
पीड़िता के पति का कचहरी चौराहे पर फोटोकॉपी की दुकान थी। उसी से पीड़िता का लालन पोषण चलता रहा था। पति के गुजर जाने के बाद पीड़िता के घर में ही सास ससुर जमे हुए है और पीड़िता को पहले खर्चे के नाम पर हर रोज ₹100 दिया जाता था। ससुर के चार मकान है सभी के मकान अलग-अलग है लेकिन उसके बावजूद भी पीड़िता के घर में ही सास ससुर ने जमेडा डाला हुआ है। और पिता के पति की दुकान को भी कब्जा कर लिया गया है। जिसके वजह से पीड़िता सुमन को अपने तीन मासूम बच्चों की परवरिश में काफी परेशानियां हो रही है। जैसा कि पीड़िता का गंभीर आरोप है।
पीड़िता ने ये भी कहां है कि मेरे पति अब इस दुनिया में नहीं है मुझे बस मेरा हक़ दे दिया जाए में एक विधवा हूँ मकान मेरे पति के नाम से और दुकानदार भी मेरा है फिर क्यों मुझे अब प्रताड़ित किया जा रहा है। मेरा डिप्रेशन का दवा गोरखपुर से चल रहा है कल को मुझे कुछ हो गया तो मेरे बच्चे अनाथ हो जाएंगे। अपनी व्यथा बताते हुए अब पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है। अगर इस मामले में कोई ईमानदार अधिकारी संज्ञान लेगा तो मुझे न्याय मिल जाएगा।