प्रवीण शाही
सफल समाचार कुशीनगर
थाना विशुनपुरा पुलिस द्वारा तीन नफर वारण्टी अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार
जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 17.12.2024 को विशुनपुरा पुलिस द्वारा मु0नं0 3391/18 धारा 323,504,506 भादवि0 से संबंधित वारण्टी अभियुक्तगण 1.सुरेश पुत्र शिवपूजन मुसहर 2.रामअवध पुत्र शिवपूजन मुसहर निवासीगण मठिया माफी मुसहर टोला थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर तथा मु0नं0 1295/11 धारा 60,60(2) आबकारी अधिनियम से संबंधित वारण्टी अभियुक्त 3.विपत हरिजन उर्फ भागीरथी पुत्र चुन्नी हरिजन सा0 लमकन थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत अभियोग
1-मु0नं0 3391/18 धारा 323,504,506 भादवि0 थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
2-मु0नं0 1295/11 धारा 60,60(2) आबकारी अधिनियम थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1-सुरेश पुत्र शिवपूजन मुसहर निवासी मठिया माफी मुसहर टोला थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
2-रामअवध पुत्र शिवपूजन मुसहर निवासी मठिया माफी मुसहर टोला थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
3-विपत हरिजन उर्फ भागीरथी पुत्र चुन्नी हरिजन सा0 लमकन थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1-प्र0नि0 रामसहाय चौहान थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
2-उ0नि0 विजयशंकर यादव थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
3-का0 महेन्द्र यादव थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
4-का0 श्यामसुन्दर यादव थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर