थाना विशुनपुरा पुलिस द्वारा तीन नफर वारण्टी अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

प्रवीण शाही 

सफल समाचार कुशीनगर 

थाना विशुनपुरा पुलिस द्वारा तीन नफर वारण्टी अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार

जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 17.12.2024 को विशुनपुरा पुलिस द्वारा मु0नं0 3391/18 धारा 323,504,506 भादवि0 से संबंधित वारण्टी अभियुक्तगण 1.सुरेश पुत्र शिवपूजन मुसहर 2.रामअवध पुत्र शिवपूजन मुसहर निवासीगण मठिया माफी मुसहर टोला थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर तथा मु0नं0 1295/11 धारा 60,60(2) आबकारी अधिनियम से संबंधित वारण्टी अभियुक्त 3.विपत हरिजन उर्फ भागीरथी पुत्र चुन्नी हरिजन सा0 लमकन थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पंजीकृत अभियोग

1-मु0नं0 3391/18 धारा 323,504,506 भादवि0 थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

2-मु0नं0 1295/11 धारा 60,60(2) आबकारी अधिनियम थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1-सुरेश पुत्र शिवपूजन मुसहर निवासी मठिया माफी मुसहर टोला थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

2-रामअवध पुत्र शिवपूजन मुसहर निवासी मठिया माफी मुसहर टोला थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

3-विपत हरिजन उर्फ भागीरथी पुत्र चुन्नी हरिजन सा0 लमकन थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

गिरफ्तारी करने वाली टीम

1-प्र0नि0 रामसहाय चौहान थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर 

2-उ0नि0 विजयशंकर यादव थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

3-का0 महेन्द्र यादव थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

4-का0 श्यामसुन्दर यादव थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *