सफल समाचार
आदिवासी विकास मंच ने आदिवासी क्षेत्रों में विकास कार्य को लेकर की बैठक
सड़क,स्कूल,एम्बुलेंस व अन्य मूलभूत सुविधाओं से वंचित आदिवासी क्षेत्र – आदिवासी विकास मंच
ग्राम पंचायत पनारी,बेलहथी, बेलछ, सलखन, बैरपुर,जुगैल के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा
आदिवासी विकास मंच सोनभद्र की बैठक समाप्त होने के बाद उपस्थित प्रतिनिधियों ने अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए
ओबरा,सोनभद्र। आदिवासी विकास मंच सोनभद्र की बैठक ओबरा में इंटक कार्यालय पर हरदेवनारायण तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसका संचालन सहसंयोजक शमीम अख्तर खान ने किया। बैठक में ग्राम पंचायत पनारी,बेलहथी, बेलछ, सलखन, बैरपुर,जुगैल के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में खेवन्हा, रेणुका नदी पर चकारी में बने नये पुल से होते हुये परसोई तक सम्पर्क मार्ग एवं ग्राम पंचायत बेलहथी में कोड़रा से जोगीडीह रेलवे स्टेशन तक तथा रेलवे लाइन पार रेलवे स्टेशन से बेलगुड़ी होते हुए खुटहा,बड़वान तक कच्ची सड़क है उसे पक्की सड़क बनाये जाने हेतु वन विभाग ओबरा एवं रेनकोट द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र न दिये जाने के कारण इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।एम्बुलेंस सेवा नहीं पहुंच पा रही है वही जोगी डीह रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ सड़क न होने से रेलवे क्रासिंग हेतु एफ ओ बी अथवा आर ओ बी का निर्माण करने हेतु पूर्व मध्य रेल धनबाद ने पत्र लिखकर मंच को अवगत कराया है कि सड़क निर्माण के बाद ही बनाया जाना सम्भव हो पायेगा।जोगीडीह रेलवे लाइन क्रासिंग को पार कर पढ़ने वाले बच्चों एवं आम नागरिक आते जाते हैं दुर्घटना की सम्भावना बराबर बनीं रहती है और उस क्षेत्र के विकास कार्य बाधित है जिसको लेकर इस क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोस ब्याप्त है।यथाशीघ्र डीएफओ रेणुकूट एवं डीएफओ ओबरा को एक प्रसिद्ध मंडल पत्र देकर अनुरोध करेगा की यथाशीघ्र दोनों क्षेत्रों का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर जिलाधिकारी को दे यदि ऐसा नहीं हुआ तो मजबूर होकर आदिवासी मंच को आंदोलन की राह पर आना पड़ेगा क्योंकि सड़के बनी हुई है लेकिन उसे पक्की सड़क बनाई जाने हेतु वन विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र ना दिया जाना यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है तथा इस आदिवासी क्षेत्र के जनता के साथ ना इंसाफी है बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि रेणुका नदी पर आदिवासी बहुल क्षेत्र में बच्चे एवं बच्चियों को पढ़ने है तू कोई इंटर कॉलेज ना होने से यहां के बच्चे अशिक्षित हैं इसलिए ग्राम पंचायत पनारी में राजस्व ग्राम फफरा कुंड में इंटरमीडिएट कॉलेज ग्राम पंचायत बेलहटी में इंटरमीडिएट कॉलेज तथा यहां के बच्चों को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए राजस्व ग्राम प रसोई में आईटीआई कॉलेज खोलने की मांग किया है जिस पर शीघ्र जिलाधिकारी सोनभद्र को ज्ञापन देकर के अनुरोध किया जाएगा की बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्कूल तथा इस आदिवासी क्षेत्र में चिकित्सालय खोलने के लिए ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया है साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि ग्राम पंचायत जुगैल में बड़काडाड़ एवं कोठी पियार के 18 आदिवासियों की तीस वर्ष से जोत कोड़ की जमीन को अमृतलाल बैग के नाम से फर्जी तरीके से पट्टा कर दिया गया है जिसकी जांच विगत दिनों नायब तहसीलदार ओबरा द्वारा किया गया है आदिवासी विकास मंच ने कहा है कि असली जोत कोड़ करने वाले लोगों के नाम जमीन पट्टा किया जाए नहीं तो यह आदिवासी आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।बैठक को मुख्य रूप से सहसंयोजक प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव सूबेदार गौड़ शिवप्रसाद खरवार हरिशंकर गौड़ रामविलास दुबे दूधनाथ खरवार सत्येंद्र भारती राजाराम भारती ईश्वर प्रसाद केसरी पन्नालाल भारती अकमनी देवी बसंती देवी कांति देवी मंजू देवी कुंती देवी सुमित्रा देवी स्वतंत्र साहनी चन्दर जुबेर खान आदि ने संबोधित किया ।