विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
प्रधान डाक घर में पांच दिन से इंटरनेट सेवा ठप, डाक सेवाएं प्रभावित
पडरौना प्रधान डाक घर पडरौना की इंटरनेशन सेवाएं पिछले पांच दिन से ठप पड़ी हैं। इससे डाक सेवाएं पूरी तरह प्रभावित हैं। एक दिन पूर्व जिले में आयोजित पीसीएस प्री परीक्षा का पेपर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जमा कराया गया।
5 दिन से सर्वर फेल होने के कारण जमाकर्ताओं एवं पोस्टल अभिकर्ताओं का काम पूरी तरह बंद है। वहीं बाहर से आने वाले खाताधारकों को प्रतिदिन निराश होकर बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है।
प्रधान डाक घर पडरौना से 20 हजार खाताधाक जुड़े हुये हैं। डाक घर के माध्यम से प्रतिदिन 20 लाख रूपये का टर्नओवर होता है। प्रधान डाक घर का पिछले 19 दिसम्बर से इन्टरनेट फेल होने के कारण जमाकर्ताओं का जमा राशि न तो निकल पा रही है और न ही जमा हो पा रही है। सोमवार को भी इंटरनेट फेल रहा। पीसीएस प्री परीक्षा का पेपर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जमा कराया गया। बताया जाता है कि डाक घर को एक प्राइवेट इंटरनेट तथा दूसरा बीएसनल से जोड़ा गया है। प्राइवेट इंटरनेट सेवा पिछले डेढ़ साल से खराब पड़ी है। अभी तक बन नहीं सका है। बीएसनल की इंजीनियर ने सोमवार को थोड़ा प्रयास किया, किन्तु ठीक नहीं हो सका है। पडरौना प्रधान डाक घर पर पोस्टल अभिकर्ता व खाताधारकों ने मुख्य गेट पर खड़ा होकर तत्काल इंटरनेट सेवा ठीक कराने की मांग की है। उनका कहना है कि पिछले पांच दिन से डिपाजिट करने वाले लोग आ रहे हैं। उनसे यही कहा जा रहा है कि खराबी दूर की जा रही है तथा जल्द ही ठीक हो जायेगा। जमाकर्ताओं
से लगातार झूठ बोला जा रहा है। इस संबंध में पोस्टमास्टर ललित प्रसाद ने बताया कि इंटरनेट खराब होने से काफी दिक्कत हो रही है। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है।
——-
एसडीओ व जेई लगातार इंटरनेट का सर्वर ठीक करने में जुटे रहे, लेकिन ठीक नहीं हो सका। पीसीएस प्री के प्रश्नपत्र को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जमा कराया गया। तकनीकी गड़बड़ी को तीन दिन के अंदर हर हाल में ठीक करा लिया जायेगा।
अजय पांडेय, डाक अधीक्षक देवरिया डाक मंडल देवरिया