कुशीनगर: नए थाना भवन के लिए राजस्व टीम ने चिह्नित की भूमि

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

प्रवीण शाही

सफल समाचार कुशीनगर

कुशीनगर: नए थाना भवन के लिए राजस्व टीम ने चिह्नित की भूमि

तमकुहीराज। कस्बे के गोविंद नगर काॅलोनी में नए थाना भवन के निर्माण के लिए एसडीएम तमकुहीराज के निर्देश के बाद सीओ, इंस्पेक्टर के नेतृत्व में राजस्व टीम व पुलिस बल भूमि को चिह्नित करने पहुंची और पैमाइश के बाद जेसीबी की मदद से भूमि को समतल कार्य कराने में जुट गई।

शाम तक मौके पर पुलिस बल तैनात रहा।

 

बेहतर कानून व्यवस्था व आम लोगों की सहूलियत के लिए जुलाई 2022 में तरया सुजान थाने से अलग कर तमकुहीराज कस्बा स्थित सीओ कार्यालय में खाली भवन में थाने को अस्थाई रूप से स्थापित कर कामकाज चालू किया गया और पहले इंस्पेक्टर के रूप अश्विन राय को तैनाती मिली। हालांकि, थाना परिसर के संचालन के लिए स्थान की कमी है। वर्तमान में संचालित थाना परिसर में कम स्थान होने के कारण असुविधाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम तमकुहीराज विकास चंद के निर्देश के बाद सोमवार को सीओ तमकुहीराज अमित सक्सेना, इंस्पेक्टर तमकुहीराज अमित शर्मा, राजस्व कर्मी अश्विन राय, अशोक वर्मा आदि की टीम कस्बे के गोविंदनगर कॉलोनी स्थित थाना व तहसील भवन के लिए सुरक्षित भूमि की पैमाइश के लिए पहुंची। इसके बाद प्रस्तावित भूमि का पैमाइश कर चिह्नित कर पिलर लगाए गए। इसके बाद जेसीबी की मदद से भूमि को समतल कराया गया। शाम तक पुलिस टीम मौके पर जुटी रहीं।

प्रस्तावित नवीन थाना परिसर में चाहरदीवारी, प्रशासनिक कार्यालय भवन, पुलिस क्वार्टर, कैदी भवन आदि का निर्माण कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *