सुनीता राय
सफल समाचार गोरखपुर
गंदगी का हब बनी गोरखपुर की सड़कें, पुलिस परेड लाइन के बगल में सड़के हुई गन्दगी से लाल
रेलवे बस स्टैंड गोरखपुर के सामने व आसपास चाय के दुकानदार कचरा फैलाने के बने ठेकेदार
24 घंटे चाय के दुकानदार चलाते हैं अपनी चाय की दुकान,ग्राहक चाय पीकर रोड पर फेंक देते हैं कुल्हड़, कोई सफाई नही बल्कि उस रास्ते पर राहगीरों,यात्रियों का चलना होता है दुश्वार
जबकि गोरखपुर जंक्शन पर जाने की मुख्य सड़क है उपरोक्त सड़क, प्रतिदिन लगभग हजारो यात्रियों का उस मार्ग से रहता है आना-जाना, गंदगी के कारण बदबू करती हैं वहां से गुजरने पर सड़कें
गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर नगर निगम नहीं करता है कोई कार्यवाही
धारा 269,270,277 के तहत, संक्रामक रोग फैलाने की आशंका,जल स्त्रोत या जलाशय में कचरा डालने या गंदा करने पर दो साल/तीन महीने की जेल या 500 रुपये का हो सकता है जुर्माना
स्वच्छ भारत मिशन के तहत राज्य सरकार ने उक्त पहल करते हुए स्थानीय निकायों को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के दिए हैं निर्देश
इन निर्देशों का गोरखपुर रेलवे बस स्टैंड के आसपास चाय के दुकानदार नही करते पालन, नियमों का करते हैं जमकर उल्लंघन
नगर निगम से लेकर स्थानीय जिम्मेदार इन दुकानदारों के सामने बने लाचार
ताजा मामला कैंट थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी रेलवे स्टेशन अंतर्गत का