हल्का लेखपाल का गलत रिपोर्ट बना विवाद का असली कारण। पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए ब्रह्मर्षि मंच आया आगे

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

प्रवीण शाही 

सफल समाचार कुशीनगर 

हल्का लेखपाल का गलत रिपोर्ट बना विवाद का असली कारण।

पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए ब्रह्मर्षि मंच आया आगे

 

 

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में तरया सुजान के निवासी राजेंद्र राय के द्वारा एक IGRS दाखिल हुआ था कि पूर्व प्रधान नंदगोपाल बारी के द्वारा सड़क की जमीन पर दो मंजिला मकान बनाकर और ग्राम सभा की बंजर जमीन को अवैध कब्जा किया गया है। IGRS निस्तारण में हल्का लेखपाल के द्वारा गलत रिपोर्ट कि कोई अवैध कब्जा नहीं है देने पर पूर्व प्रधान का मनोबल बढ़ गया और शिकायत से नाराज होकर नंदगोपाल बारी पूर्व प्रधान प्रतिनिधि और उनके पूरे घर वाले श्री राय साहब का पुश्तैनी कटरैन की झोपडी उखाड़ कर फेंक दिए और जान से मारने की धमकी देने लगे जिसका मुकदमा वीडियो के साक्ष्य के आधार पर तरया थाने में दर्ज है। उसके तीन दिन बाद उल्टे पीड़ित राजेंद्र राय और उनके परिवार पर मनगढ़ंत कहानी रच कर राजनीतिक दबाव में फर्जी मुकदमा लिखवा दिया गया और आए दिन राय साहब और उनके परिवार को नंदवारी और उनके परिवार के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है और बार-बार जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है। पीड़ित राजेंद्र राय असहाय होकर अपनी बात अपने समाज के संगठन में रखे और इस मामले को संज्ञान में लेते हुए ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन कुशीनगर का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से जाकर मिला और संगठन के जिलाध्यक्ष ब्रजेश राय जी के नेतृत्व में तरया सुजान थाने के थाना प्रभारी को ,तहसीलदार महोदय को, माननीय विधायक तमकुही को दिया गया और राजस्व एवं पुलिस के बड़े अधिकारियों को डाक के द्वारा इस आशय के साथ भेजा गया कि पीड़ित परिवार पर लिखे गए फर्जी मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगाया जाए और अवैध कब्जाधारक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके कब्जा हटवाया जाए। उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए माननीय विधायक तमकुही डॉ असीम कुमार और तहसील प्रशासन के द्वारा आश्वासन दिया गया कि मामले की टीम गठित करके जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।

 

 

संगठन के राष्ट्रीय सचिव दुर्गेश राय, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रवीण कुमार शाही और जिलाध्यक्ष ब्रजेश राय ने कहा कि भूमिहार समाज के खिलाफ अन्याय किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो संगठन के द्वारा 15 जनवरी से लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन किया जाएगा।

ज्ञापन देते समय संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी गण व जिलाध्यक्ष के साथ विनय राय,ब्लॉक अध्यक्ष सेवरही धीरेंद्र राय, राजेश राय,मनीष राय, मारकंडेय राय, राजेंद्र राय, मदन राय आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *