मिशन शक्ति एंटी रोमियो के तहत किया जागरूक:1090 ,112 व 1076 के बारे में विस्तृत से दी जानकारी, कहा कि डरे नहीं निर्भीक होकर करें शिकायत-चोपन थाना अध्यक्ष

Uncategorized उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफ़ल समाचार अजीत सिंह

चोपन – आज दिनांक 19/11/2022 को थाना चोपन के अन्तर्गत कालीचरन प्राथमिक विद्यालय भभइच, करग़रा के स्कूली बच्चों को सुरक्षा की दृष्टि से 1090, 112, 1076 आदि नंबरों को बारे में बताते हुए विस्तृत जानकारी दी गई। चोपन थाना अध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि महिलाओं और बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों और उनके उत्पीड़न के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान एंटीरोमियो के तहत स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। थानाध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत ने छात्राओं को 1090 ,112 व 1076 के बारे में विस्तृत से जानकारी दी और कहा कि डरे नहीं निर्भीक होकर शिकायत करें ।आपका नाम गोपनीय रखते हुए पुलिस तुरंत कार्यवाही करेगी।थानाध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत ने छात्राओं से कहा कि छेड़खानी को बर्दाश्त ना करें पुलिस को तुरंत सूचना दें ।उन्होंने कहा कि कोई भी बात छुपाए नहीं उसकी जानकारी दें। अभिभावक अपने बच्चों पर भी नजर रखें कि उनका बच्चा किस दोस्त के साथ आ जा रहा है पढ़ाई कर रहा है कि नहीं इसका विशेष ध्यान रखें।महिलाओं के साथ कोई भी अभद्रता करता है तो तुरंत इसकी जानकारी 1090, 112 दें। पुलिस कार्यवाही करेगी। डरने की कोई जरूरत नहीं है पुलिस आपके साथ है।स्कूलों में,कोचिंग सेंटरों में तथा सभी सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचकर उन्हें न डरने की हिदायत दी। निडर होकर मनचलों से लड़ें और तत्काल सूचना पुलिस को दें। आपकी मदद करने के लिए चोपन/उत्तर प्रदेश पुलिस तत्पर है हर संभव मदद की जाएगी। इस मौके पर स्कूलों के शिक्षक सहित भारी संख्या में छात्र -छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *