फटे कपड़ों में रहती थी महिला, दरोगा ने पूछा- कौन हो तुम? नाम सुनते ही पुलिस अफसर के छूटे पसीने

उत्तर प्रदेश

सफल समाचार 

उत्तर प्रदेश 

फटे कपड़ों में रहती थी महिला, दरोगा ने पूछा- कौन हो तुम? नाम सुनते ही पुलिस अफसर के छूटे पसीने

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हैरान रह जाएंगे. दरअसल, एक महिला गंदे कपड़े पहनकर, गरीबोंं की तरह झोपड़ी में रहती थी. आए-दिन वह अपनी झुग्गी-झोपड़ी भी बदलती रहती थी और उसके साथ 5 से 6 युवक भी रहते थे.

वहीं दूसरी तरफ मुरादनगर पुलिस एक ऐसे गैंग की तलाश में जुटी थी जो सोने के सिक्के के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर चुकी थी. इतना ही नहीं गैंग की मुख्य सदस्य जो थी वह महिला ही थी, जिसका नाम पायल था. वहीं जब पुलिस ने गंदे कपड़ों में घूम रही महिला को महिला को रोका और पूछा कौन हो तुम? तो उसने बताया मैं पास में ही एक झोपड़ी में रहती हूं और मेरा नाम पायल बताया है. जिसे सुनते ही पुलिस के होश उड़ गए. आइए जानते हैं पूरा मामला.

पुलिस ने 1 महिला के साथ 5 युवकों को गिरफ्तार किया है जो सोने के सिक्के के नाम पर लोगों के साथ ठगी करते थे. पकड़ी गई महिला वही है जो झोपड़ी में रहती थी. पुलिस ने महिला के पास से नकद 2 लाख 45 हजार रुपए भी बरामद किए हैं. पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है ये सभी घुमंतू जाति के है और मध्य प्रदेश के कटनी के रहने वाले हैं. ये सब मिलकर बड़ी होशियारी से घटना को अंजाम देते थे. जगह-जगह झुग्गी-झोपड़ी लगाकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे. एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया, “आरोपी सोने के नकली सिक्के बेचने का झांसा देकर लोगों को ठगते थे.

एसीपी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इन ठगों ने इसी तरह से एक आगरा के शख्स से 9 लाख रुपये की ठगी की थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 लाख 45 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला शिव कथा कार्यक्रम में आगरा के शख्स से मिली और उसे बताया कि उसके पास सोने के सिक्के हैं, जिन्हें वह बेचना चाहती है. युवक महिला की बातों में आ गया और उसके बताए स्थान पर रुपए लेकर चला गया. जहां गैंग के लोगों ने पीड़ित से 9 लाख रुपए लिए और फरार हो गए.

पुलिस ने बताया कि शिकायकर्ता ने बताया कि एक शिव कथा के दौरान महिला आरोपी से मुलाकात हुई थी. महिला ने दावा किया कि उसके पास 300 ग्राम सोने के सिक्के हैं, जिन्हें वह बेचना चाहती है. इसी बहाने गिरोह ने वादी से 9 लाख रुपये ठग लिए. सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से 2 लाख 45 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं. पुलिस ने यह भी बताया कि इसमें कुल 6 आरोपी पकड़े गए हैं जिसमें एक महिला है, लेकिन एक सातंवा आरोपी गायब है जिसके बारे में पकड़े गए अभियुक्त भी नहीं जानते हैं. पूछे जाने पर पता चला है कि वह बाबा कि तरह है उसकी तलाश की जा रही हैं 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *