सफल समाचार
गोरक्षनाथ चिकित्सालय निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिन्द शिविर का हुआ आयोजन
167 व्यक्तियों की आंखों की हुई जांच,22 मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद का होगा ऑपरेशन
गोरखपुर।श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कालेज हास्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर एवं गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय, गोरखनाथ के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतिया बिन्द चयन शिविर का आयोजन ब्लाक मुख्यालय पिपरौली गोरखपुर में किया गया।आज के नेत्र शिविर में लगभग 167 रोगियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। नेत्र रोगियों को परामर्श के उपरान्त निःशुल्क दवाएं भी दी गयी। चिकित्सालय के उच्चीकृत नेत्र विभाग द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण बीमारी जैसे- मोतियाबिन्द काला मोतिया, भैगापन तथा आंख की अन्य रोगों की निःशुल्क जांच भी हुई। नेत्र परीक्षण के बाद 22 रोगियों को नेत्र विभाग द्वारा चिन्हित किया गया है जिन्हे आपरेशन की तारीख दी गयी है । वह रोगी दिए गए तारीख को गोरक्षनाथ चिकित्सालय में आयेंगे और उनका निःशुल्क आपरेशन होगा। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष तिवारी, डॉ. एम.एल. जायसवाल, डॉ. नवेन्दू राय ने रोगियों का परीक्षण किया। रोगियो का फिटनेस डॉ. अंशु सिंह वरिष्ठ फिजिशियन ने किया । आपरेशन के पूर्व जांचकर आपरेशन की तारीख दी गयी । मोतियाबिन्द का निःशुल्क आपरेशन बिना टांका विधि से गुरू श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा।कार्यक्रम में मुख्य रूप से चिकित्सालय के निदेशक कर्नल (डॉ) हिमांशु दीक्षित, डॉ. अनिल श्रीवास्तव, विनोद सिंह नेगी, उदयभान सिंह, प्रेमपाल गुप्ता, रामपाल सिंह, दिलीप यादव, प्रेम नारायण शाही, रूपक शर्मा, प्रवीण कुमार गुप्ता, अवध विकास, भक्त भूषण, अूमल्य श्रीवास्तव, कृष्णा यादव, दीपक चौधरी, अनूप चार्ल्स, रवि कुमार सहित चिकित्सालय के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।