अवैध संबंध में बाधक बनने पर चौकीदार ने बहू के साथ मिलकर की थी पत्नी की हत्या

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर 

अवैध संबंध में बाधक बनने पर चौकीदार ने बहू के साथ मिलकर की थी पत्नी की हत्या

जटहां बाजार थाना क्षेत्र के अहिरौली टोला सुगौली में पिछले 4 जनवरी को गायब चौकीदार के पत्नी की हत्या का खुलासा कुशीनगर पुलिस ने मंगलवार को कर दिया। अवैध संबंध में बाधक बनने पर चौकीदार ने बहू के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की थी।

पुलिस ने आलाकत्ल के साथ दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

 

सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय ने प्रेसवार्ता में बताया कि पिछले 4 जनवरी को जटहां बाजार थाना क्षेत्र के गीता देवी पत्नी घूरहु यादव उम्र करीब 48 वर्ष निवासी अहिरौली टोला सुगौली का शव उसके ही शौचालय की टंकी में मिला था। इस संबंध में जटहां बाजार पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में जुट गई। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्र द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण के लिए अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया था।

 

जटहां बाजार थाने की पुलिस ने घटना का अनारण करते हुए विवेचना के क्रम में मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्त चौकीदार घुरहू पुत्र स्व. मोहर और उसकी बहू गुड़िया पत्नी दीपक उर्फ प्रदीप निवासी अहिरौली थाना जटहां बाजार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में चौकीदार ने बताया कि उसका अपने ही पुत्रवधू से अवैध संबंध था। इसका विरोध चौकीदार की पत्नी मृतका गीता देवी द्वारा किया जा रहाथा।

इस बात को लेकर मृतका के पति व पुत्र वधू ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को शौचालय की टंकी में छुपा दिया था। पुलिस ने हत्या में शामिल एक अधजला लकड़ी का पाया, एक ईंट का आधा टुकड़ा रंक्त रंजीत व ऊनी स्वेटर व ऊनी सलवार खून लगा बरामद किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा, दरोगा विमलेश कुमार गुप्ता, आकाश कुमार ग्वाल, सिपाही पुष्पेन्द्र सिंह यादव, नीतू कुमारी शामिल रहे।

 

कब क्या हुआ था मामला:

 

पडरौना। जटहां बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम अहिरौली में चौकीदार घूरहु यादव पिछले 2 जनवरी दिन गुरुवार को थाने पर ड्यूटी में गए थे और घर पर चौकीदार की पत्नी गीता, बहू गुड़िया व बेटी थे l उस दिन सुबह चौकीदार की पत्नी गायब हो गई थी। शाम तक उसके घर नहीं लौटने पर दूसरे दिन शुक्रवार को चौकीदार ने थाने में तहरीर सौंपी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर कार्रवाई में जुटगई

।4 जनवरी की सुबह मृतका की बहू जब शौच के लिए गई तो शौचालय की टंकी में हाथ एवं कपड़ा दिखाई दिया l उसके शोर मचाने पर गांव के लोग जुट गए l शौचालय की टंकी खोलकर देखा तो उसमें चौकीदार घुरहू की पत्नी गीता उम्र 48 वर्ष का शव पड़ा हुआ था l आरोपी बहू ने पुलिस को गुमराह करने के लिए बताया कि एक व्यक्ति बाइक बैठा कर उन्हें सुबह ले गया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट लगने से मौत की पुष्टि हुई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *