प्रवीण शाही
सफल समाचार कुशीनगर
जनपद कुशीनगर के गांव बसडीला पाण्डेय में राष्ट्रीय एकता मंच द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय वालीबाल प्रतियोगिता में लखनऊ ने देवरिया को सीधे टक्कर देते हुए पराजित कर राष्ट्रीय एकता कप लिया।
बताते चलें कि सुबह सबसे पहला सेमीफाइनल मुकाबला राजपूत क्लब लखनऊ के बीच हुआ जिसमें लखनऊ ने आजाद क्लब बतरौली बाजार को 15-12 तथा 15-14 जबकि दूसरे सेमीफाइनल में स्टेडियम देवरिया ने नेहरू क्लब आजमगढ़ को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में 15-9 व 11-15 एवं 15-9 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था।फाइनल लखनऊ एवं देवरिया के टीमों के बीच खेला गया। दो सेटों तक चले मुकाबले में महाराणा प्रताप एकेडमी लखनऊ ने छात्रावास देवरिया को 15-12 तथा 15-07 से पराजित कर मुकाबले को दो शून्य से जीतते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। लखनऊ के हिमांशु को प्रतियोगिता का मैन आफ मैच खिलाड़ी घोषित किया गया। वैसे यह मैच रोमांचक मुकाबले के साथ रहा इस खेल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक फाजिलनगर सुरेन्द्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि सांसद देवरिया शशांक मणि त्रिपाठी तथा जिला ध्यक्ष भाजपा कुशीनगर दुर्गेश राय ने फीता काट कर शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि वालीबाल आज के परिवेश में भी ग्रामीणों का सबसे अच्छा मनोरंजक खेल है।इस खेल के माध्यम से उभरते प्रतिभागियों ने प्रदेश स्तर एवं देश स्तर पर उम्दा प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।मुख्य अतिथि विधायक सुरेंद्र कुशवाहा,एवं भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने कहा कि खेल शारीरिक एवं मानसिक मजबूती के साथ अनुशासन एवं सहयोग की भावना भी विकसित करता है। प्रतियोगिता के आयोजक बसडीला के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डा0 सत्येन्द्र पाण्डेय ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मैच में ब्यास चतुर्वेदी द्वारा निर्णायक मंडल अध्यक्ष तुर्कपट्टी महेंद्र शर्मा दारा कमेंटेटर की भुमिका में रहे इस दौरान कार्यक्रम में खिलाड़ी को सपा के वरिष्ठ नेता इलियास अंसारी ने भी संबोधित किया आयोजन मंडल ओमप्रकाश पाण्डेय,पवन सिंह,दीपक गोंड़,नर्वदा राय,प्रमोद पाण्डेय, रिशी कान्त मिश्रा बबलु, सोनु शाही ,समशाद अंसारी, गुड्डू शर्मा, भाजपा नेता राणा प्रताप मिश्रा,वीरेन्द्र सिंह,सूबेदार अंसारी, विनोद गोंड़,रवींद्र तिवारी, हकीम अंसारी, अमित पाण्डेय व चतुर्भुज सिंह मुस्लिम अंसारी सहित तमाम लोग गण मान्य लोग एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी भी उपस्थित रहे।