शहरी व ग्रामीणों क्षेत्रों तक हो सहकार का प्रसार: डीसीओ

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर 

शहरी व ग्रामीणों क्षेत्रों तक हो सहकार का प्रसार: डीसीओ

सहकार भारती स्थापना दिवस गोष्ठी को संबोधित करते जिला गन्ना अधिकारी।

 

केन यूनियन परिसर में मना 47 सहकार स्थापना दिवस, किसानों को किया गया प्रेरित

पडरौना। सहकारिता का शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों तक प्रसार हो इसके लिए सहकार भारती 40 साल से प्रयत्नशील है। सहकार भारती की देन है कि आज सहकारिता एक बार फिर मोदी सरकार में जीवंत हो उठा है। इसके लिए सहकार भारती ने अथक प्रयास कर सहकारिता को आर्थिक संबल दिलाने का काम किया है।

यह बाते नगर स्थित केन यूनियन परिसर में आयोजित सहकार भारती के 47 स्थापना दिवस गोष्ठी को संबोधित करते हुये जिला गन्ना अधिकारी दिलीप कुमार सैनी ने कही। उन्होने कहा कि इस संस्था से करोड़ों किसन जुड़े हुये है। कहा कि सहकारिता की देन है कि आज गुजरात देश के सबसे तेजी से विकास करने वाला राज्य के रूप में उभरा है। क्योंकि वहां के किसानों ने सहकारिता के महत्व को समझा और उससे जुड़कर आर्थिक रूप से मतबूत हुये। हालांकि देश के अन्य राज्यों में भी सहकारिता काम कर रही है लेकिन इससे लोगों का जुड़ाव नही हो पा रहा है। हमारा प्रयास होना चाहिए की सहकारिता से अधिक से अधिक लोगों को जोड़े। सहकार भारती इसी कार्य को पूरी ईमानदारी के साथ कर रही है। इसके पूर्व अतिथियों ने सहकार भारती के जनक लक्ष्मणराव इनामदार के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन किया गया। इस दौरान क्रय_विक्रय व सहकार भारती के विभाग संयोजक श्री निवास सिंह, सह संयोजक सतीश शुक्ला मण्डल गोरखपुर, कुशीनगर के अध्यक्ष मृत्युंजय मिश्र, विभाग संयोजक , राजेश पांडेय, अरूण चौधरी, बैजनाथ तिवारी, मारकंडेय चतुर्वेदी, देवेश मिश्र, गुड्डू, आलोक चौबे, ब्रजेश शर्मा, सत्यप्रकाश, राजू कुशवाहा, वैधनाथ गुप्ता, प्रमोद प्रजापति आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *