सफल समाचार
आदिवासी क्षेत्र में ट्रेन के ठहराव को लेकर आदिवासी विकास मंच ने उठाई आवाज
ओबरा, सोनभद्र।आदिवासी विकास मंच द्वारा करोना काल से बंद ट्रेन संख्या 06623/24 चोपन-कटनी पैसेंजर जो चोपन तक नहीं आ रही जिसके कारण आदिवासी बाहुल क्षेत्र की जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।आदिवासियों की कठिनाइयों को देखते हुए आदिवासी विकास मंच संयोजक हरदेव नारायण तिवारी ने कहां की जब तक चोपन कटनी पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू नहीं है इस दौरान खुलदिल रेलवे स्टेशन पर वाराणसी-शक्तिनगर इंटरसिटी ट्रेन के ठहराव की मांग रेलवे प्रशासन से की।हरदेवनारायण तिवारी, संयोजक पत्राचार के द्वारा रेल मंत्री भारत सरकार, मुख्य यात्री प्रबंधक पूर्व मध्य रेल प्रशासन से चोपन कटनी पैसेंजर चोपन तक चालू किए जाने व खुलदिल रेलवे स्टेशन पर वाराणसी शक्ति नगर इंटरसिटी के ठहराव हेतु अनुरोध किया।यथाशीघ्र इस पर कार्रवाई की जाए अगर यह कार्रवाई नहीं की जाती है तो शीघ्र ही आदिवासी विकास मंच सोनभद्र इन दोनों बिंदुओं को लेकर आंदोलन का रूपरेखा तैयार करने के लिए मजबूर होगा जिसके संपूर्ण जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की होगी
।