विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
साइबर फ्राड के पीडित का पचास हजार रुपये (50,000/- रूपये) कराये गये वापस
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में चलाये जा रहे साइबर फ्राड से पीडित आम जन मानस के प्रार्थना पत्रो के निस्तारण अभियान के क्रम में साइबर सेल एवं साइबर हेल्पडेस्क खड्डा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पीडित के कुल रु0 50,000/- (पचास हजार रुपये) त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ितो के खाते में कराये गये वापस। जिस पर आज दिनांक 25.01.2025 को पीडितो द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए साइबर हेल्प डेस्क व साइबर सेल टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
अपराध का विवरण
Acknowledgement number 33104230058821 आवेदक राजकुमार यादव पुत्र रामनरेश वार्ड न0 03 लोहिया नगर पंचायत खड्डा के द्वारा मोबाईल नम्बर का एक अंक गलत होने पर किसी अन्य व्यक्ति के खाते मे पैसा चला गया था। वादी के द्वारा बार-बार संपर्क स्थापित करने के बाद भी उक्त व्यक्ति जिसके खाते में पैसा चला गया था वापस नही कर रहा था। फलस्वरुप वादी द्वारा कम्प्लेन किया गया था। उक्त पीडित व्यक्ति को साइबर सेल एवं साईबर हेल्प डेस्क खड्डा की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए सम्नवन्य स्थापित कर पीडित के खाते में पैसा वापस कराया गया।
वापस कराने वाली टीम
1-प्रभारी निरीक्षक श्री हर्षवर्धन सिंह थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
2-उ0नि0 रोहित सिंह थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
3-हे0कां0 विजय चौधरी साइबर सेल जनपद कुशीनगर
4-कम्प्यूटर ऑपरेटर अमन कुमार गुप्ता थाना खड्डा जनपद कुशीनगर