कुशीनगर: रिकाॅर्ड में नवजीवन के पैनल में नहीं है डाॅ. पुष्कर का नाम

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर 

कुशीनगर: रिकाॅर्ड में नवजीवन के पैनल में नहीं है डाॅ. पुष्कर का नाम

पडरौना। पश्चिमी चंपारण के फर्जी रिपोर्ट तैयार कर आयुष्मान लाभार्थियों का शहर के जटहां रोड पर के नव जीवन ज्योति हॉस्पिटल में ऑपरेशन करने वाला डॉ. पुष्कर यादव स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड में पत्नी कुसुम यादव के अस्पताल में डॉक्टर ही नहीं है।

सीएमओ कार्यालय की ओर से गठित जांच कमेटी के सामने ये तथ्य सामने आया है। इसके अलावा आयुष्मान योजना के तहत तीन ऐसे ऑपरेशन कराने वाले मरीजों का नाम सामने आया है, जिनकी उम्र्र 40 वर्ष कम है और उनका यूटेरस का ऑपरेशन किया गया है। इनका बीएचटी अभी तक संचालक उपलब्ध नहीं कराया है। आयुष्मान योजना में चयनित चार डॉक्टरों में से दो डॉक्टर अभी तक जांच टीम के सामने नहीं आ सके हैं। इसके अलावा कई डॉक्टर अस्पताल में मिले, जिनका पंजीकृत सूची में नाम नहीं है। 

शहर के जटहां रोड पर संचालित नव जीवन ज्योति हॉस्पिटल के संचालक कुसुम यादव संचालक हैं। सीएमओ कार्यालय में इनके नाम से रजिस्ट्रेशन है। इसमें डॉ. पुष्कर यादव का नाम भी नहीं है। सीएमओ के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ डॉ. अवधेश कुशवाहा के नेतृत्व में जांच करने पहुंची। स्वास्थ्य टीम को इसकी जानकारी हुई। हालांकि, अस्पताल का संचालन डॉ. पुष्कर यादव ही करता है। आयुष्मान योजना से ऑपरेशन कराने वाले 30 से अधिक मरीजों की सूची और बीएचटी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ली है। इसमें दो मरीजों से मिलकर पूछताछ भी जांच टीम के सदस्यों ने की है। 

तीन ऐसे मरीजों अस्पताल में यूटेरस का ऑपरेशन किया गया है, जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम है। आयुष्मान योजना के तहत 40 वर्ष से कम उम्र के महिलाओं के यूटेरस का ऑपरेशन नहीं किया जा सकता 

इसका बीएचटी भी स्वास्थ्य विभाग को अब तक नहीं उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के संज्ञान में आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *