सफल समाचार
विश्वजीत राय
कुशीनगर
मौनी अमावस्या के अवसर पर छितौनी बगहा रेल पुल के पास लगने वाले तीन दिवसीय मां नारायण सामाजिक कुंभ का उद्घाटन कलश स्थापना व गंगा आरती के साथ प्रारंभ हुआ। काशी से आए विद्वानों ने मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना कराया। नारायणी का दिव्य आरती प्रस्तुत किया जिससे श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे और नदी का दियारा भक्तिमय तारों से गूंज उठा। नारायणी के तट पर भक्तिमय माहौल का एक अद्भुत दृश्य था।
सामाजिक कुंभ के संयोजक मनोज पाण्डेय के द्वारा संरक्षक साधु संत के साथ कलश स्थापित किया गया।
काशी से उपस्थित विद्वान पंडित अनूप तिवारी ने कहा कि नारायणी के धार्मिक महत्व को हम सब जानते हैं कि इस पवित्र नदी में शालिग्राम भगवान निवास पाए जाते हैं अपने विविध महत्व को समेटे हुए इस नदी की अविरल धारा हम हमारे लिए जीवनदायिनी है।
संयोजक मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि विगत 8 वर्ष पहले से शुरू हुआ यह कुंभ एक प्रयास था जो आज दिव्या स्वरूप में प्रारंभ हुआ है जिसमें विविध कार्यक्रम के साथ या कार्यक्रम शुरू हुआ है। अतिथियों का स्वागत नगर पंचायत अध्यक्ष छितौनी व स्वागत समिति के अध्यक्ष अशोक निषाद व संचालन प्रभाकर पांडेय ने किया।
इस अवसर पर संरक्षक डा सत्येंद्र गिरी महाराज , त्यागी महाराज, शुभम तिवारी , मोनू उपाध्याय , बिट्टू तिवारी , शिवम मिश्रा ,डाँ पुनीत राय, प्रवीण गुंजन,प्रभाकर पांडेय,विकास सिंह आदि