सफल समाचार
विश्वजीत राय
कुशीनगर
मौनी अमावस्या के अवसर पर छितौनी बगहां रेल पुल के पास नारायणी तट पर लगने वाले तीन दिवसीय नारायणी सामाजिक कुंभ के कल समापन के बाद से आयोजन समिति के सदस्यों ने संयोजक मनोज पांडेय व नगर पंचायत अध्यक्ष छितौनी अशोक निषाद के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया।
कुम्भ संयोजक मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि किसी भी आयोजन के पूर्व व बाद में सफाई करना हमारे संस्कृति का हिस्सा है। और हम सभी को कार्यक्रमों के बाद से ऐसा अभियान चलाना चाहिए। कुंभ स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील किया की मां नारायणी तट को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।
नगर पंचायत अध्यक्ष व स्वागत समिति के अध्यक्ष अशोक निषाद ने कहा कि अभियान चलाकर बिखरे हुए कूड़े और गंदगी को निस्तारित कराया जाएगा। कल तक पूरे कुंभ स्थल को स्वच्छ बनाया जाएगा।
इस अवसर पर राकेश निषाद, सुनील यादव, अजय साहनी, विजय कुमार, अभिनव सिंह, विकास सिंह, वीरेंद्र निषाद, अर्जुन यादव व मनोज शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।