प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों से संवाद व उद्बोधन के राष्ट्र व्यापी कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ सजीव सजीव प्रसारण 

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

 प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों से संवाद व उद्बोधन के राष्ट्र व्यापी कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ सजीव सजीव प्रसारण 

लाभार्थियों को रियायती ऋण वितरण का स्वीकृति प्रमाण-पत्र का हुआ वितरण 

सोनभद्र।सामाजिक न्याय और अधिकारित विभाग,भारत सरकार आर्थिक सशक्तीकरण योजनाओं के तहत लक्षित समूहों के लाभार्थियों के साथ हाईब्रिड मोड में एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने लाभार्थियों से संवाद व उद्बोधन का सजीव सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।इस अवसर ब्लाक प्रमुख सदर अजीत रावत, सांसद प्रतिनिधि  राकेश हेमन्त, जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चौहान, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, परियोजना निदेशक डूडा राजेश उपाध्याय, जिला समाज कल्याण अधिकारी  रमाशंकर यादव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरजा शंकर सरोज, जिला समाज कल्याण (विकास) अधिकारी मीना श्रीवास्तव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने पी0एम0 सूरज पोर्टल का शुभारंभ भी किये।लाभार्थियों के खाते में धनराशि भी स्थानान्तरित की गयी, जिसका सजीव प्रसारण किया गया, कार्यक्रम में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम एनबीसीएफडीसी, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम एनएसएसडीसी और राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम एनएसएसडीसी के माध्यम से लाभार्थियों को रियायती ऋण वितरण का स्वीकृति प्रमाण-पत्र दिया गया एवं प्रधानमंत्री श्रम सम्मान योजना के तहत लाभार्थियों को टूल किट, आयुष्मान कार्ड, नगरीय निकाय में संचालित ‘‘नमस्ते‘‘ स्कीम के तहत सीवर एवं सेप्टिक टैंक के क्लीनर एवं कार्मिकों/पी0एम0 दक्ष, पी0पी0ई0 किट का वितरण ब्लाक प्रमुख सदर अजीत रावत, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान के द्वारा लाभार्थियों को वितरण किया गया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सदर ने उपस्थित लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सराहनीय पहल पर अब लाभार्थियों के खाते में सीधे धनराशि हस्तान्तरित की जा रही है, जिससे कि समाज के वंचित पिछड़े लोग केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित होकर विकास के पथ पर अग्रसर होते हुए आत्मनिर्भर भी बन रहे हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला प्रोबेशन के साधना मिश्रा ने किया। इस मौके पर ए0सी0एम0ओ0 डाॅ0 आर0जी0 यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद विजय कुमार यादव, उपायुक्त उद्योग, उद्यम एवं प्रोत्साहन केन्द्र आर0पी0 गौतम सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *