सुनीता राय
सफल समाचार गोरखपुर
गाजीपुर में भीषण सड़क हादसा: 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
ख़जनी क्षेत्र हरदी चक के हादसे में हुए शिकार
गोरखपुर/खजनी
वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन पर रेवसा के पास एक भीषण सड़क हादसे में 6 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई और करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करके पिकअप वैन से लौट रहे थे। रेवसा के पास उनकी वैन की एक ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वैन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 6 श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन पर महाकुंभ के चलते भारी जाम लगा हुआ था। माना जा रहा है कि जाम में लंबे समय तक रहने के कारण चालक अपने शरीर पर नियंत्रण नहीं रख पाया, जिसके कारण यह हादसा हो रहा है।
पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। घायलों में ख़जनी क्षेत्र हरदी चक के लोग भी हादसे का शिकार हुए है ।