सफल समाचार
बुनकरी के लिए विशेष अनुदान की जरूरत
• रोजगार अधिकार अभियान के सिलसिले में पूर्वांचल दौरे पर अखिलेन्द्र प्रताप सिंह
• गाजीपुर में समाज सरोकारी नागरिकों से की वार्ता
गाजीपुर।रोजगार अधिकार अभियान के सिलसिले में एआईपीएफ के संस्थापक अखिलेन्द्र प्रताप सिंह पूर्वांचल के दौरे पर हैं। आज गाजीपुर में उन्होंने समाज सरोकारी नागरिकों से वार्ता की। बुनकरों की हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में खेती के बाद सबसे प्रमुख बुनकरी का काम है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग लगे हुए हैं। आज यह लघु व कुटीर उद्योग सरकार की नीतियों की वजह से संकट के दौर से गुजर रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने बुनकरों को पिछले 20 वर्षों से मिल रहे 72 रुपए प्रति पावर लूम की बिजली दर को बढ़ाकर फ्लैट रेट 430 रुपए कर दिया। इतना ही नहीं इसके साथ मिल रहे घरेलू कनेक्शन को खत्म कर दिया है। उन पर हजारों रुपए के जुर्माने की वसूली हो रही है। बुनकरों द्वारा उत्पादित माल भी बाजार में नहीं बिक रहा है। ऐसे में उन्होंने सरकार से बुनकारी उद्योग को संरक्षण देने और इसमें लगे बुनकरों की जिंदगी की हिफाजत के लिए विशेष अनुदान देने की मांग की। साथ ही उनके निमित्त कपड़े व उत्पाद हेतु बाजार की व्यवस्था करने का भी आग्रह किया।उन्होंने कहा कि दलित शब्द का अर्थ व्यापक है और आज के दौर में अनुसूचित जाति, जनजाति, अति पिछड़ा समूह, पसंमादा अल्पसंख्यक व महिला मिलकर दलित समूह का निर्माण करते हैं। उन्होंने केंद्र की सरकार से बजट में इन समूहों के विकास के लिए विशेष जोर देने का आग्रह किया। कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए सब प्लान तो है लेकिन इस मद में धन का आवंटन नाम मात्र का होता है। उदाहरण के लिए अनुसूचित जाति की शिक्षा में महज 18000 करोड़ रूपया और जनजाति की शिक्षा में 9000 करोड रुपए के बजट का ही प्रावधान है। इसके अलावा इस सब प्लान का पैसा हाई वे, मोबाइल टावर, सौर ऊर्जा, सेमी कंडक्टर आदि कारपोरेट मुनाफे के कारोबार के लिए खर्च किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पसंमादा अल्पसंख्यक, अति पिछड़ों और महिलाओं के लिए भी विशेष सब प्लान बनाने की जरूरत है और इनकी शिक्षा पर जोर देना चाहिए। ज्ञातव्य है कि अखिलेन्द्र पूर्वांचल के दौरे पर है और पूर्वांचल के सोनभद्र, चंदौली, बनारस, मऊ आदि जिलों में दौरा करते हुए कल उन्होंने गाजीपुर के कुछ समझ सरोकारी व्यक्तियों से वार्ता की। आज उनकी बैठक आजमगढ़ में है, जहां शाम 6 बजे से युवाओं के एक संवाद को वह संबोधित करेंगे।