सेंट पॉल्स स्कूल, गोरखपुर में कैंसर ओरिएंटेशन कार्यशाला आयोजित

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सुनीता राय

सफल समाचार गोरखपुर 

सेंट पॉल्स स्कूल, गोरखपुर में कैंसर ओरिएंटेशन कार्यशाला आयोजित

 

गोरखपुर, ३ फरवरी: विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर सेंट पॉल्स स्कूल, गोरखपुर में एक विशेष कैंसर ओरिएंटेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. दीप्ति चतुर्वेदी, (चतुर्वेदी हॉस्पिटल की संचालिका) और डॉ. बबीता शुक्ला, (शुक्ला नर्सिंग होम की संचालिका) ने छात्रों और शिक्षकों को कैंसर के प्रति जागरूक किया।

 

 

कार्यशाला में मुख्य रूप से सर्वाइकल कैंसर (गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर) और अन्य प्रकार के कैंसर के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने बताया कि कैंसर का शीघ्र निदान और सही समय पर इलाज इसकी गंभीरता को कम कर सकता है। उन्होंने टीकाकरण, नियमित जांच, स्वस्थ जीवनशैली और जागरूकता पर जोर दिया।

डॉ. दीप्ति चतुर्वेदी ने सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए एचपीवी वैक्सीन के महत्व को समझाया, वहीं डॉ. बबीता शुक्ला ने स्तन कैंसर और अन्य स्त्री रोग संबंधी कैंसर के लक्षणों और उनकी जांच के तरीकों पर प्रकाश डाला।

छात्रों और शिक्षकों ने इस कार्यशाला में बढ़-चढ़कर भाग लिया और कैंसर से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे। इस कार्यशाला का उद्देश्य समाज में कैंसर को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करना और प्रारंभिक पहचान व रोकथाम के प्रति लोगों को सतर्क बनाना था 

इस कार्यशाला का आयोजन मनोविज्ञान की प्रवक्ता डॉक्टर श्वेता जॉनसन के द्वारा मनोविज्ञान विषय के अंतर्गत किया गया। इस अवसर पर उस स्कूल के प्राचार्य सुदर्शन चौधरी शिक्षिकाएं डॉक्टर शालिनी , प्रवीणा जोशवा, अंजू मेम उपस्थित रही

विद्यालय प्रबंधन ने दोनों डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया और इस तरह की स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता कार्यशालाओं को भविष्य में भी जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *