आईजीआरएस (जनसुनवाई) में जनपद कुशीनगर पुलिस का लगातार पाँचवी बार प्रदेश में प्रथम स्थान

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर 

आईजीआरएस (जनसुनवाई) में जनपद कुशीनगर पुलिस का लगातार पाँचवी बार प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा गोष्ठी कर आईजीआरएस (जनसुनवाई) का कार्य देखने वाले पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित एवं दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

 

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में आईजीआरएस (जनसुनवाई) में जनपद कुशीनगर पुलिस का लगातार पाँचवी बार प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। आज दिनांक 05.02.2025 को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में गोष्ठी कर जनपद के समस्त थानों/क्षेत्राधिकारी कार्यालयों/आईजीआरएस सेल/जनशिकायत कक्ष पर नियुक्त पुलिस कर्मियों कों सम्मानित कर आगे भी इसी प्रकार कार्य करने हेतु उत्साहवर्धन किया गया। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न कार्यालयों/थानों पर आईजीआरएस, जन शिकायत, महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा कर समयावधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु कड़े निर्देश दिए गए।  

जनशिकायत/आईजीआरएस सेल में तैनात पुलिस कर्मियों का शाखा/थानावार विवरण

1.आईजीआरएस सेल प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार यादव

2.जनशिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष यादव

3.निरीक्षक श्री रविन्द्र नाथ सिंह जनशिकायत प्रकोष्ठ

4.का0 आलोक प्रताप सिंह आईजीआरएस सेल, 5.का0 राजेन्द्र सिंह यादव आईजीआरएस सेल, 6. का0 ज्ञानेन्द्र मिश्रा आईजीआरएस सेल, 7.का0 अक्षय कुमार चौधरी आईजीआरएस सेल, 8.का0 भीम राव आईजीआरएस सेल, 9.का0 उमाशंकर यादव आईजीआरएस सेल, 10.म0का0 निकिता मिश्रा जनशिकायत प्रकोष्ठ, 11.स्वाति गुप्ता जनशिकायत प्रकोष्ठ, 12.मंजू चौहान जनशिकायत प्रकोष्ठ, 13.अमिता पाण्डेय जनशिकायत प्रकोष्ठ, 14.का0 अरुण कुमार जनशिकायत प्रकोष्ठ, 15.का0 शिवम कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी सदर कार्यालय, 16.म0का0 नेहा यादव क्षेत्राधिकारी खड्डा कार्यालय, 17.का0 प्रशान्त गुप्ता व का0 अजय यादव क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज कार्यालय, 18.का0 अनिल यादव क्षेत्राधिकारी कसया कार्यालय, 19.का0 सत्येन्द्र यादव व का0 आशीष कुमार थाना कोतवाली पडरौना, 20.म0का0 आस्था सिंह व म0का0 प्रियांशु थाना कुबेरस्थान, 21.का0 अनुराग यादव थाना तुर्कपट्टी, 22.का0 प्रकाश यादव थाना जटहां बाजार, 23.म0का0 वन्दना यादव थाना रविन्द्रनगर धूस, 24.म0का0 लक्ष्मी पाण्डेय महिला थाना, 25.म0का0 रूबी सिंह थाना कसया, 26.म0का0 प्रीति गौड़ थाना कोतवाली हाटा, 27.म0का0 शालू सिंह थाना कप्तानगंज, 28.म0का0 निधि त्रिपाठी थाना अहिरौली बाजार, 29.म0का0 अनीता केशरी थाना तमकुहीराज, 30.का0 मनीष सरोज थाना पटहेरवा, 31.का0 अभिनव कुमार थाना तरयासुजान, 32.हे0का0 अजय कुमार यादव थाना सेवरही, 33.म0का0 प्रिया कुमारी थाना विशुनपुरा, 34.का0 शिवशंकर व का0 राहुल कुमार थाना बरवापट्टी, 35.का0 रजनीश कुमार थाना चौराखास, 36.म0का0 श्रद्धा सिंह थाना नेबुआ नौरंगिया, 37.म0का0 महिमा शुक्ला थाना खड्डा, 38.म0का0 उमा सिंह थाना हनुमानगंज, 39.महिला आरक्षी शशिबला सिहं थाना रामकोला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *