सुनीता राय
सफल समाचार गोरखपुर
अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान, मची अफरातफरी
GOLA. नगर पंचायत के मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पंचायत, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को अभियान चलाया। अभियान से अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई।
सबसे पहले कस्बा के चंद चौराहे से संयुक्त टीम ने अभियान शुरू किया। उसके बाद मेन चौक, पोस्ट ऑफिस रोड, पक्का घाट, मछली हट्टा रोड व सिनेमा रोड, बेवरी चौराहे पर दुकानों को आगे बढ़ाकर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। नाली पर ठेला, खुमचा लगाकर दुकान चलाने वाले दुकानदारों को हिदायत दी गई कि अब अतिक्रमण करते पाए गए तो नोटिस जारी कर जुर्माना वसूला जाएगा। इस दौरान टीम ने सभी स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को हटवा दिया। टीम को देखते ही ठेला और खोमचे वाले भागने लगे। काफी अफरा-तफरी के बीच टीम ने पूरे कस्बे से अतिक्रमण को हटवा दिया। नायब तहसीलदार विजय यादव व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी वैभव चौधरी ने कहा कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा। जिससे दोबारा पटरियों पर अतिक्रमण न हो सके। इस अवसर पर लिपिक लल्लन मद्धेशिया, विनोद वर्मा, एसआइ राकेश सिंह आदि मौजूद रहे.