सदन में विपक्ष पर भारी पड़े ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा

उत्तर प्रदेश लखनऊ

सफल समाचार
मनमोहन राय

सदन में विपक्ष पर भारी पड़े ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा।

➡️ विपक्षी दल के नेताओं के भ्रामक प्रश्नों का जवाब अपने विकास कार्यों और पूर्व की सरकार में हुई अनियमितता और भ्रष्टाचार को याद कराते हुए मंत्री ए.के. शर्मा ने दिखाया विरोधियों को आईना।

➡️ बजट सत्र के दूसरे दिन मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग से सम्बंधित प्रश्नों का विपक्ष को करारा जवाब दिया।

● अपने कार्यशैली के अनुरूप तथा विपक्ष के जवाबों का तीखा व तार्किक पूर्ण जवाब देने के लिए प्रदेश राजनीति में विख्यात माननीय मंत्री जी ने आज नगर विकास विभाग एवं ऊर्जा विभाग के प्रश्नों का तार्किक व तथ्यपरक जवाब दिया तथा विभाग के द्वारा जनकल्याण के लिए लगातार किये जा रहे कार्य से सदन को अवगत कराया।

विपक्ष को आईना दिखाते हुए उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की दुर्दशा का कारण हैं भाजपा के पहले की सरकारें !

इसके तीन उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि

– पूर्व में बहुत बड़ी क़ीमतों पर बिजली ख़रीदने के अनुबंध किए गए हैं।
– 1.42 लाख करोड़ रुपये का घाटा बिजली विभाग में हमारी पार्टी की सरकार को विरासत में २०१७ में मिला था।
– ⁠1.50 लाख मजरे ऐसे थे जहाँ 2017 तक बिजली नहीं पहुँची थी। अब हम लोगों ने वहाँ बिजली पहुँचाने की व्यवस्था किया है।

साथ ही उन्होंने बिल
संबंधी शिकायतों के बारे में विद्युत कर्मियों पर की गई सख़्त कार्यवाही का व्योरा देते हुए कहा कि:

– 3394 मीटर रीडर/ संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त की गई है।
– 28 इसे कर्मियों पर FIR किया गया है।
– ⁠85 रेगुलर कर्मियों पर भी कार्यवाही की गई है।

इस व्योरे के साथ उन्होंने सपा को उनके लगाये हुए बबूल के बारे में भी बताया और कहा कि वह उसे जड़ साफ़ कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *