विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
थाना रामकोला पुलिस द्वारा दहेज हत्या आदि के मुकदमे में दो पुरुष व एक महिला सहित तीन नफर वांछित तथा एक अन्य वारण्टी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-
जनपद कुशीनगर में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 23.02.2025 को थाना रामकोला पुलिस द्वारा मु0अ0स0 75/25 धारा 80(2)/85 बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट थाना रामकोला जनपद कुशीनगर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1-देव उर्फ छोटेलाल कुशवाहा पुत्र राजेश्वर कुशवाहा 2-राजेश्वर कुशवाहा पुत्र स्व0 ठग निवासी टेकुआटार पकडी टोला थाना रामकोला जनपद कुशीनगर व एक महिला अभियुक्ता को तथा मु0न0 2997/2024 धारा 406 भादवि से सम्बन्धित एक नफर वारण्टी सन्तोष यादव पुत्र हरदेव साकिन चन्दरपुर गोबरही थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग
1-मु0अ0सं0 75/25 धारा 80(2)/85 बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट थाना रामकोला जनपद कुशीनगर से सम्बन्धित तीन वांछित अभियुक्तगण
2- मु0न0 2997/2024 धारा 406 भादवि से सम्बन्धित एक वारण्टी संतोष यादव
गिरफ्तार वांछित अभियुक्तगण
1-देव उर्फ छोटेलाल कुशवाहा पुत्र राजेश्वर कुशवाहा निवासी टेकुआटार पकडी टोला थान रामकोला जनपद कुशीनगर
2- राजेश्वर कुशवाहा पुत्र स्व0 ठग निवासी टेकुआटार पकडी टोला थान रामकोला जनपद कुशीनगर
3-एक महिला अभियुक्ता
4- सन्तोष यादव पुत्र हरदेव साकिन चन्दरपुर गोबरही थाना रामकोला जनपद कुशीनगर(वारण्टी)
गिरफ्तार करने वाली टीम
1-प्रभारी निरीक्षक श्री आनन्द कुमार गुप्ता थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
2-उ0नि0 आशीष बारी थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
3-उ0नि0 मारकेण्डय सिंह थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
3-का0 रविन्द्र चौहान थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
4-का0 अजित यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
5-का0 विजय कुमार थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
6-म0का0 सीता थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
7- म0का0 प्रिंयका यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर