प्रवीण शाही
सफल समाचार कुशीनगर
अपने बेटे को देखने के लिए बेबस अमरावती देवी
कुशीनगर। वृद्ध अमरावती देवी, पत्नी भगवान चौधरी, अपने बेटे दीपक चौधरी को लेकर चिंतित हैं और उसे सकुशल देखने की गुहार लगा रही हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा से मुलाकात कर एक प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें उन्होंने अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर गंभीर आशंका व्यक्त की है।
क्या है पूरा मामला?
मूल रूप से बिहार राज्य के ग्राम दहवा की निवासी अमरावती देवी का बेटा दीपक चौधरी पडरौना थाना क्षेत्र के ग्राम मटीहरवा में अपनी पत्नी सीमा चौधरी और तीन बच्चों (दो बेटियां, एक बेटा) के साथ रहता था। परिवार की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए दीपक अपनी पत्नी सीमा के साथ हिमाचल प्रदेश रोज़ी-रोटी कमाने गया था। कुछ समय बाद अचानक सीमा चौधरी बिहार के ग्राम दहवा लौट आई, लेकिन दीपक का कोई अता-पता नहीं था।
जब वृद्ध अमरावती देवी को इस बात की जानकारी हुई तो वे अपनी बहू से पूछताछ करने बिहार पहुंचीं। लेकिन सीमा ने कोई जवाब नहीं दिया और बिहार से सीधे कुशीनगर के मटीहरवा आ गई। इस बीच, अमरावती देवी को हिमाचल प्रदेश से एक फोन आया, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि सीमा चौधरी और दीपक के बीच विवाद हुआ था और इसके बाद सीमा वहां से चली गई। लेकिन दीपक का कोई सुराग नहीं है।
पुलिस अधीक्षक ने दिए जांच के निर्देश
मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने इंस्पेक्टर रवि राय को तत्काल जांच करने और संबंधित मोबाइल नंबरों की ट्रैसिंग कर समाधान निकालने का निर्देश दिया है
वृद्ध अमरावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि वह अपने बेटे दीपक को सही-सलामत देखना चाहती हैं। फिलहाल, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही इस मामले का खुलासा होने की संभावना है