थाना कोत0 हाटा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 03.12.2023 को एक नाबालिग की हुयी हत्या का पर्दाफाश, 01 महिला सहित 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफल समाचार कुशीनगर

थाना कोत0 हाटा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 03.12.2023 को एक नाबालिग की हुयी हत्या का पर्दाफाश, 01 महिला सहित 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

 

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री अभिनव त्यागी के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी कसया श्री कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध व अपराधियो के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 26.04.2024 को थाना कोत0 हाटा की पुलिस द्वारा पगरा मोड़ के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 805/2024 धारा 363/302/201/120-बी भा0द0वि0 से संबंधित नाबालिग की हत्या की घटना का सफल अनावरण कर घटना में सम्मिलित 02 अभियुक्तों 1-धर्मसागर पुत्र राममूरत साकिन सकरौली थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर, 2-मुकेश पुत्र गौरी शंकर निवासी सकरौली थाना को0हाटा जनपद कुशीनगर व 01 अन्य महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

घटना का संक्षिप्त विवरण

उक्त नाबालिग की अपहरण कर हत्या कारित कर गन्ने के खेत में शव को छुपाने की घटना कारित करने की नींव अक्टूबर 2023 के प्रथम सप्ताह में तभी पड़ गयी थी जब अभियुक्त धर्म सागर जो कि वादी मुकदमा इन्दल प्रसाद का भाई है और नशे का आदि है जो अपनी पत्नी (पूजा) को मारने-पीटने लगा जिससे प्रताड़ित होकर पूजा अपने पति धर्म सागर को छोड़कर माईके चली गयी। पति-पत्नी का बीच बचाव करते हुए वादी इन्दल प्रसाद ने धर्म सागर की दोनों बेटियों को उसकी पत्नी पूजा को सुपुर्द करा दिया तथा दोनों लड़किया अपनी मां के साथ ननिहाल में रहने लगी। इस बात का दोष अभियुक्त धर्मसागर अपने भाई इन्दल प्रसाद को देने लगा तथा इसी बीच धर्म सागर का सबंधं उसके भाई कौशल की पत्नी से हो गया। दिनांक 01.12.2023 को मृतक ने घर में धर्मसागर और कौशल की पत्नी (गुड़िया) को आपत्ति जनक स्थिति में देख लिया था, समाज में बदनामी से बचने के लिए धर्मसागर ने गुड़िया व अपने नसेड़ी दोस्त मुकेश के साथ मिलकर अपने नाबालिग (भतीजे गोलु उर्फ शीलरतन) का दिनांक 03.12.2023 को समय लगभग 04 बजे अपहरण कर गांव के बाहर नर्वदेश्वर तिवारी के गन्ने के खेत में हत्या कर शव को छुपा दिया था। उक्त घटना में सम्मिलित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया।

 

पंजीकृत/अनावरित अभियोग

मु0अ0सं0 805/2024 धारा 363/302/201/120-बी भा0द0वि0 थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर

 

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1-धर्मसागर पुत्र राममूरत साकिन सकरौली थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर

2-मुकेश पुत्र गौरी शंकर निवासी सकरौली थाना को0हाटा जनपद कुशीनगर

3-एक अन्य महिला

 

बरामदगी का विवरण

1-अपराध में प्रयुक्त एक अदद मो0सा0 बजाज प्लैटिना मो0नं0 UP 53 EV 6458 (कीमती 80 हजार रुपये)

2-मृतक की एक अदद पीली धातु की चैन व उसमें लगा भगवान बुद्ध का लाकेट (कीमती 50 हजार रुपये)

3-मृतक के एक जोड़ा चप्पल माल मुकदमाती

4-अपराध में प्रयुक्त एक अदद नायलान की रस्सी (माल मुकदमाती)

5-अपराध में प्रयुक्त 05 अदद मोबाइल फोन (कीमती लगभग 01 लाख रुपया)

6-एक अदद गुड्डे बिस्किट रैपर, मंच चाकलेट रैपर, कैडबरी चाकर्ल्स रैपर

7-जामा तलाशी से 3,000/- रुपये नगद।

 

गिरफ्तार करने वाली टीम

1-प्रभारी निरीक्षक श्री राजप्रकाश सिंह थाना को0हाटा जनपद कुशीनगर

2- निरीक्षक श्री मनोज कुमार पंत साइबर सेल प्रभारी जनपद कुशीनगर

3-उ0नि0 ओमप्रकाश गुप्ता थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर

4-हे0का0 पंकज सिंह थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर

5-हे0का0 सचिन कुमार थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर

6-का0 दिव्यमान थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर

7-म0का0 ज्योति थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर

8-म0का0 आकांक्षा सिंह थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *